Diwali Special Trains 2019: सेंट्रल रेलवे 36 स्पेशल ट्रेनों का करेगा परिचालन, उत्तर भारत के यात्रियों को होगा फायदा

सेंट्रल रेलवे ने दिवाली 2019 को ध्यान में रखते हुए 36 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. दरअसल, त्योहार के दिनों में ट्रेनों में टिकट रिजर्वेशन मिलना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में यात्रियों को पर्व-त्योहार के मौके पर अपने घर जाने में कोई परेशानी न हो इसलिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

भारतीय रेल | फाइल फोटो | (Photo Credits: Wikimedia Commons)

सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने दिवाली 2019 को ध्यान में रखते हुए 36 स्पेशल ट्रेन (Special Trains) चलाने का ऐलान किया है. दरअसल, त्योहार (Festival) के दिनों में ट्रेनों में टिकट रिजर्वेशन मिलना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में यात्रियों को पर्व-त्योहार के मौके पर अपने घर जाने में कोई परेशानी न हो इसलिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेनें महाराष्ट्र (Maharashtra) के अलग-अलग जगहों से देश के अलग-अलग शहरों के लिए चलाई जाएंगी. इनमें दिल्ली, वाराणसी और जयपुर जैसे शहर शामिल हैं.

सेंट्रल रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट में लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से वाराणसी, पुणे से जयपुर, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से शालीमार, पुणे से हजरत निजामुद्दीन, पुणे से मंडुवाडीह, नागपुर से एलटीटी और नागपुर से सीएसएमटी शामिल हैं. यह भी पढ़ें- इंडियन रेलवे त्योहार के सीजन में चलाएगी 48 स्पेशल ट्रेनें, कल से शुरू होगी बुकिंग- जानें रूट्स और टाइमिंग.

एलटीटी-वाराणसी सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल

एलटीटी से वाराणसी के बीच 20 अक्टूबर से तीन नवंबर तक हर रविवार स्पेशल ट्रेन (82101) का परिचालन किया जाएगा. वहीं, वाराणसी से एलटीटी के लिए 22 अक्टूबर से पांच नवंबर तक हर मंगलवार स्पेशल ट्रेन (82102) चलाई जाएगी.

पुणे-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल

पुणे से हजरत निजामुद्दीन के बीच 22 अक्टूबर से पांच नवंबर तक हर मंगलवार स्पेशल ट्रेन (82109) का परिचालन किया जाएगा. वहीं, हजरत निजामुद्दीन से पुणे के लिए 23 अक्टूबर से छह नवंबर तक हर बुधवार स्पेशल ट्रेन (82110) चलाई जाएगी.

यहां देखें स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट-

सीएसएमटी-शालीमार सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल

सीएसएमटी से शालीमार के लिए 25 अक्टूबर से आठ नवंबर तक हर शुक्रवार स्पेशल ट्रेन (82111) चलाई जाएगी. वहीं, शालीमार से सीएसएमटी के बीच 26 अक्टूबर से नौ नवंबर तक हर शनिवार स्पेशल ट्रेन (82112) का परिचालन किया जाएगा.

पुणे-मंडुवाडीह सुविधा स्पेशल

पुणे से मंडुवाडीह के बीच 17 अक्टूबर से सात नवंबर तक हर मंगलवार स्पेशल ट्रेन (82117) का परिचालन किया जाएगा. वहीं, मंडुवाडीह से पुणे के लिए 18 अक्टूबर से आठ नवंबर तक हर शुक्रवार स्पेशल ट्रेन (82118) चलाई जाएगी.

सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, सुविधा स्पेशल ट्रेन नंबर 82117 के लिए रिजर्वेशन चालू है. वहीं, अन्य स्पेशल ट्रेनों की टिकटों की बुकिंग 16 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in और सभी पीआरएस लोकेशन पर जाकर इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकते हैं.

Share Now

\