दिवाली 2019: 40 क्विंटल घटिया सोन पापड़ी खाद्य सुरक्षा विभाग ने शाहजहांपुर में की जब्त, रात होते ही माफिया ने कर दिया हाथ साफ

त्योहार के नजदीक आते ही मिलावटखोर पुरे देश में सक्रिय हो जाते है. लगातार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई करने के बावजूद भी ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है ताजा मामला यूपी के शाहजहांपुर से सामने आया है. जानकारी के अनुसार अल्हागंज कस्बे के बगिया मोहल्ला स्थित एक कारखाने में घटिया पॉमोलिन से सोन पापड़ी बनाई जा रही थी जिसे दिवाली के दौरान बेचने की योजना थी.

Image used for representational purpose | (Photo Credits: Wikimedia Commons)

लखनऊ. त्योहार के नजदीक आते ही मिलावटखोर पुरे देश में सक्रिय हो जाते है. लगातार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई करने के बावजूद भी ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. ताजा मामला यूपी के शाहजहांपुर से सामने आया है. जानकारी के अनुसार अल्हागंज कस्बे के बगिया मोहल्ला स्थित एक कारखाने में घटिया पॉमोलिन से सोन पापड़ी बनाई जा रही थी जिसे दिवाली के दौरान बेचने की योजना थी. यहां बननेवाली सोन पापड़ी पर पिस्ता सहित काजू का आकार देकर उसपर मूंगफली का दाना चिपकाया जा रहा था. इस पुरे मामले की जानकारी मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने वहां छापा मारा और करीब 40 क्विंटल (800 पेटी) सोन पापड़ी, पॉमोलीन टिन के 60 डब्बे, मूंगफली दाना, मैदा सहितअन्य  सामान बरामद किया.

खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिस कंपनी ने छापा मारा उसका नाम है यस सोन पापड़ी भंडार. इस दौरान जब्त किये गए सामान को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रामगंगा के किनारे जेसीबी से खुदवाई कराकर मिट्टी के नीचे दबा दिया.  इसके बाद टीम वहां से चली गयी. इसी का फायदा उठाते हुए माफिया ने मिट्टी के नीचे दबी सोन पापड़ी की पेटियां निकाल ली. यह भी पढ़े-Diwali 2019 Mehndi Designs: दिवाली के खास पर्व पर अपने हाथों में रचाएं मेहंदी, लेटेस्ट और सुंदर डिजाइन्स के लिए देखें तस्वीरें और वीडियो

इस पुरे वाकये के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं. जिन्होंने छापे के बाद पकड़े गए सामान को लेकर कारखाने के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी.

बता दें कि दिवाली के दौरान सोन पापड़ी की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. इसी के चलते मिलावटखोर यहां घटिया सोन पापड़ी बना रहे थे.

Share Now

\