दीपावली पर बिहार जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 1 बच्ची की मौत, कई यात्री घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

लखनऊ: हरियाणा के गुरूग्राम से बिहार जा रही एक बस के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक बच्ची की मौत हो गई तथा कई अन्य यात्री घायल हो गए.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार देर रात बिहार जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयरी जिससे मीनाक्षी नाम की सात माह की एक बच्ची की मौत हो गयी.

उन्होंने बताया कि मीनाक्षी बिहार के सीवान निवासी प्रताप सिंह की पुत्री थी. इस हादसे में बस के अन्य 48 यात्री घायल हो गए। बस यात्री दीपावली पर्व पर अपने अपने घर जा रहे थे. यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जिले के चौविया थाना क्षेत्र के तहत ग्राम खडैता के निकट हुआ. यह भी पढ़े: सड़क हादसे में सांसद वीणा देवी के बेटे की मौत, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देखा जाय में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार में वाहन चालक नियत कानून को ताक और रखकर गाड़ी को चलतें है. जिसके वहज से आए इन राज्यों में हादसे हो रहे है. ऐसे में इन हादसों को तभी रोका जा सकता है. जब ट्राफिक विभाग के साथ साथ पुलिस लापरवाही से गाड़ी चलने वाले लोगों के प्रति सख्ती से कदम उठाएगी