Uttar Pradesh: मथुरा में पति-पत्नी के बीच विवाद, पत्नी ने पति पर डाला गर्म तेल
उत्तर प्रदेश पुलिस (Photo Credits: Twitter)

मथुरा, 26 जून : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा जिले के एक गांव में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी द्वारा पति के चेहरे पर गर्म तेल फेंके जाने का मामला सामने आया है.

रिफाइनरी थाने के प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि यह घटना नगला पोहपी गांव की है,जहां मोनू और उसकी पत्नी हाजरा के बीच घर के खर्चों को लेकर विवाद हो गया और गुस्से में हाजरा ने सरसों का गर्म तेल पति के चेहरे पर डाल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. पड़ोसी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. यह भी पढ़ें : Maharashtra: ऑटिज्म पीड़ित बच्चों के लिए लातूर जिले में खुला नया केंद्र उम्मीद की किरण बना

उन्होंने बताया कि फिलहाल पीड़ित खतरे से बाहर है. हाजरा से उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी और महिला की यह दूसरी शादी है. भाटी ने कहा कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है और शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा.

सं