राजस्व खुफिया निदेशालय ने कोलकाता में 2.53 करोड़ रुपये की कीमत का सोना किया जब्त, चार गिरफ्तार
गोल्ड कॉइन/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Getty)

कोलकाता : राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने शनिवार को कहा कि उसने शहर से 2.53 करोड़ रुपये की कीमत का छह किलोग्राम सोना जब्त किया और मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. डीआरआई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि तस्करों के एक गिरोह ने सोने को शहर के बड़ाबाजार इलाके में किसी के पास पहुंचाने के लिए एक टैक्सी का इस्तेमाल किया.

साथ ही इसने बताया कि गिरोह ने इस सोने को साल्ट लेक तक पहुंचाने और फिर बड़ाबाजार में डिलिवरी के लिए ऑटो चालक को इसे सौंपने के लिए नॉर्थ 24 परगना जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा के बनगांव इलाके की गरीब स्थानीय महिलाओं को काम पर लगाया हुआ था और बदले में उन्हें अच्छी कीमत दी थी.

यह भी पढ़ें : हैदराबाद : स्वदेश लौटे 14 यात्रियों के पास से 6.46 किलोग्राम सोना जब्त

डीआरआई अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर ऑटो का पता लगाया और उसे रास्ते में रोका. पूछताछ के दौरान ऑटो चालक और तीन महिला सवारियों ने स्वीकार किया कि वे सोने की छड़ की तस्करी कर रहे थे.