Direct Tax Collection: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने गुरुवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में 10 जनवरी तक सरकार का सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 16.77 प्रतिशत बढ़कर 17.18 लाख करोड़ रुपये हो गया है. बयान में कहा गया है कि रिफंड देने के बाद शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 14.70 लाख करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के शुद्ध संग्रह से 19.41 प्रतिशत अधिक है. यह संग्रह वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह के कुल बजट अनुमान का 80.61 प्रतिशत है.
सकल राजस्व संग्रह के मामले में कॉर्पोरेट आयकर (सीआईटी) की वृद्धि दर 8.32 प्रतिशत है जबकि व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) की वृद्धि दर 26.11 प्रतिशत है. यह भी पढ़े: Tax Devolution To States: मोदी सरकार ने टैक्स की कमाई को राज्यों में बांटा, UP को मिले सबसे ज्यादा, CM योगी ने दिया ये रिएक्शन
Tweet:
The #DirectTax collections have recorded over Rs 17 lakh crore in the current fiscal so far, which is about 17% higher than the gross collections for the same period last year.
▪️ Finance Ministry says, this collection is over 80% of the total Budget estimates of Direct Taxes… pic.twitter.com/HZkr5NHFF3
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 11, 2024
रिफंड देने के बाद, सीआईटी संग्रह में शुद्ध वृद्धि 12.37 प्रतिशत और पीआईटी संग्रह में 27.26 प्रतिशत की शुद्ध वृद्धि दर्ज की गई है. बयान में कहा गया है कि 1 अप्रैल 2023 से 10 जनवरी 2024 तक 2.48 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है.