असम में CAB के खिलाफ बवाल: डिब्रूगढ़ में सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक कर्फ्यू में दी गई ढील

नागरिकता संशोधन बिल 2019 के खिलाफ पूर्वोत्तर भारत में जबरदस्त रोष है. भारी विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पूर्वी भारत के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है. हालांकि, असम के डिब्रूगढ़ में कर्फ्यू में ढील दी गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डिब्रूगढ़ में शुक्रवार सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है.

असम में कर्फ्यू (Photo Credits: IANS)

नागरिकता संशोधन बिल 2019 (Citizenship Amendment Bill 2019) के खिलाफ पूर्वोत्तर भारत में जबरदस्त रोष है. भारी विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पूर्वी भारत के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है. हालांकि, असम (Assam) के डिब्रूगढ़ में कर्फ्यू (Curfew) में ढील दी गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) में शुक्रवार सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. इससे पहले गुरुवार को डिब्रूगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने असम राज्य परिवहन निगम (एएसटीसी) के बस टर्मिनल को आग लगा दी थी. दरअसल, कर्फ्यू लगे होने के बावजूद लोग नागरिकता संशोधन बिल 2019 के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं सेना की टुकड़ियां फ्लैग मार्च कर रही हैं.

उधर, सेना ने कहा कि उसने नहारकाटिया रेलवे स्टेशन पर एक एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को भीड़ से बचाया जो रेल के डिब्बों को आग लगाने पर उतारू थे. सेना के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि भीड़ ने नहारकाटिया में सिलचर-डिब्रुगढ ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस को घेर लिया और वे उसमें आग लगाने ही वाले थे कि सुरक्षा बल वहां पहुंच गए. उन्होंने बताया कि रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को बचाने के लिए तत्काल मदद का अनुरोध किया था. यह भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन बिल 2019 पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगाई मुहर.

वहीं, त्रिपुरा में असम राइफल्स के जवानों को तैनात किया गया है. गुवाहाटी में प्रशासन ने गुरुवार 12 बजे से राज्य में अगले 48 और घंटों के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है. यहां तक कि अधिकांश एयरलाइनों ने डिब्रूगढ़ और गुवाहाटी से उड़ानें रद्द कर दीं और ट्रेन की आवाजाही रोक दी गई है.

गौरतलब है कि उग्र हुए प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को असम के चबुआ में विधायक बिनोद हजारिका के घर में आग लगा दी और वाहनों और सर्कल ऑफिस को भी आग के हवाले कर दिया. वहीं, गुवाहाटी में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा गोलीबारी में घायल हुए दो लोगों की गुरुवार को मौत हो गई.

Share Now

\