हीरा व्यापारी ने अपनी बेटी की शादी का भोज किया कैंसल, पुलवामा शहीदों के परिवारों को दी आर्थिक मदद

कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हो गए. खबर के बाद पूरे देश में रोष की लहर दौड़ गई है. इस हमले ने लोगों को अंदर से झकझोर कर रख दिया है. पूरा देश शहीदों को श्रद्धांजली दे रहा है. इस घटना से सबकी आंखें गमगीन हो गईं हैं...

वायरल हो रहा निमंत्रण पत्र, (Photo Credit: Twitter)

कश्मीर (Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले (Terror Attack) में 44 जवान शहीद हो गए. इस खबर के बाद पूरे देश में रोष की लहर दौड़ गई है. इस हमले ने लोगों को अंदर से झकझोर कर रख दिया है. पूरा देश शहीदों को श्रद्धांजली दे रहा है. इस घटना से सबकी आंखें गमगीन हो गईं हैं. ऐसे में सूरत के एक हीरा व्यापारी ने बेटी की शादी का भोज कैंसल कर दिया है और पूरा कार्यक्रम सादगी से कर शहीदों को श्रद्धांजली देने का निर्णय लिया. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक निमंत्रण पत्र तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस निमंत्रण में लिखा है उनकी बेटी का शुभ विवाह होने वाला है. लेकिन कश्मीर में हुए दर्दनाक आतंकी हमले की वजह से हमने पूरा कार्यक्रम सादगी से करने का निर्णय लिया है. शादी की रिसेप्शन पार्टी रद्द कर दी गई है. शहीदों की याद में संस्थाओं को 5 लाख और शहीदों के परिवारों को 11 लाख रुपए दिए जाएंगे. सेठ देवाशी माणेक परिवार- भाभर-सूरत, हसमुखभाई शेठ, पद्मावति डायमंड और संघवी पानाचंद लक्ष्मीचंद परिवार अजयभाई कुमारभाई संघवी आदि नाम निमंत्रण पत्र के आखिर में लिखे गए हैं.

यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: इसी आतंकी ने दिया था हमले को अंजाम, सामने आया VIDEO कहा- मेरा मैसेज जब देखोगे तब मैं जन्‍नत के मजे लूट रहा होऊंगा

इस निमंत्रण पत्र को एक जर्नलिस्ट ने भी ट्विटर शेयर किया है और इस परिवार द्वारा पुलवामा ब्लास्ट के शहीदों के परिवारों के लिए उठाए गए कदम की सराहना की है.

पद्मावति डायमंड के संबंध में सूरत डायमंड एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबूभाई गुजराती का बयान आया कि उनका इस पत्र से कोई जुड़ाव नहीं है. दूसरी तरफ जीजेईपीसी के चेयरमैन ने बताया कि इस व्यापारी का किसी भी संस्था ने जुड़ाव नहीं है और न ही वो इनके सम्पर्क में हैं.

Share Now

\