Dholpur Road Accident: राजस्थान के धौलपुर में बस और टेंपो के हादसे में 11 की मौत, PM मोदी ने घटना पर जताया दुख, मृतक परिजनों के परिवार को अनुग्रह राशि की घोषणा की
PM Modi | Photo- ANI

PM Modi on Dholpur Road Accident:  राजस्थान के धौलपुर में शनिवार को देर रात नेशनल हाईवे-11बी पर टेम्पो और बस की टक्कर में 8 बच्चे समेत 11 लोगों की जान गई है. धौलपुर में घटित इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  मोदी ने दुख जताते हुए मृतक परिजनों के परिवार को अनुग्रह राशि की घोषणा की है. यह भी पढ़े: Dholpur Road Accident: खुशियां बदली मातम में, राजस्थान के धौलपुर में बस और टेंपो की टक्कर में 8 बच्चों समेत 11 की मौत, भात कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे लोग

PMO इंडिया के सोशल अकाउंट एक्स पर प्रधानमंत्री की तरफ से शोक संदेश में लिखा गया. राजस्थान के धौलपुर में हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें मासूम बच्चों सहित जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है.

पीएम मोदी ने की अनुग्रह राशि की घोषणा:

हादसे में जान गावाने वाले परिवार को अनुग्रह राशि की घोषणा भी हुई है. दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये, और घायलों को 50,000 रुपये इलाज के लिए दिए जायेंगे

हादसा शनिवार देर रात करीब 11 बजे हुआ:

जानकारी के अनुसार, शनिवार को देर रात करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार बस ने टेंपो को टक्कर मार दी. यह हादसा बाड़ी उपखंड इलाके में हुआ. टेंपो में सवार लोग किसी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. इस दौरान हाईवे से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस मृतक का शव पोस्टमार्टम और घायलों को इलाज के लिए इलाज के लिए अस्पताल भेजा