नई दिल्ली. डीजीसीए (DGCA) ने एयर इंडिया (Air India) और स्पाइस्जेट (SpiceJet) के तीन पायलटों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. डीजीसीए ने इसके अलावा एयर इंडिया के एक केबिन क्रू के साथ भी ऐसा किया है. यह कार्रवाई उड़ान के दौरान तय नियमों का पालन नहीं करने के कारण की गई है. बता दें कि स्पाइसजेट (SpiceJet) के दो पायलटों के उड़ान लाइसेंस छह महीने के लिये निलंबित कर दिये. कोलकाता हवाईअड्डे पर विमान को उतारते समय रनवे के किनारे लगी प्रकाश व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के बाद यह कदम उठाया गया है. यह घटना दो जुलाई को हुई. पायलट पुणे से कोलकाता जा रही उड़ान का परिचालन कर रहे थे.
विमानन क्षेत्र का नियामक हाल के सप्ताह में विभिन्न उल्लंघनों को लेकर व्यक्तियों और इकाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है. यह भी पढ़े-मंगलौर एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान रनवे पर फिसला, बाल-बाल बचे 183 यात्री
Directorate General of Civil Aviation (DGCA) suspended three pilots today for violation of safety norms of aviation. Two pilots from SpiceJet & one from Air India have been suspended. One cabin crew of Air India was also suspended. pic.twitter.com/ALnHEGesDR
— ANI (@ANI) July 16, 2019
एयर इंडिया (Air India) पायलट इन कमांड कैप्टन मिलिंद को डीजीसीए ने घटना की तारीख से छह महीने के लिए निलंबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि कैप्टन मिलिंद और चालक दल के सदस्य रजत वर्मन के बीच तीखी नोंकझोंक के बाद हाथापाई हो गई थी.
अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि दो पायलटों आरती गुणशेखरन और सौरभ गुलिया के उड़ान लाइसेंस को छह महीने के लिये निलंबित कर दिया गया है. नागर विमानन महानिदेशालय ने कारण बताओ नोटिस का जवाब मिलने के बाद यह आदेश दिया. छह महीने का निलंबन दो जुलाई से प्रभावी हो गया है. यह घटना उसी दिन की है. इस बारे में फिलहाल स्पाइसजेट की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.
(भाषा इनपुट के साथ)