उत्तर प्रदेश: लखनऊ में भी मनाई जाएगी 'देव दीपावली', 12 नवंबर को गोमती नदी के तट पर जलाए जाएंगे छह लाख मिट्टी के दीये
घाट पर आरती (Photo Credits: IANS)

पारंपरिक रूप से वाराणसी (Varanasi) में मनाया जाने वाला 'देव दीपावली' (Dev Deepawali) पर्व लखनऊ में 12 नवंबर को गोमती नदी के तट पर छह लाख मिट्टी के दीये जलाकर मनाया जाएगा. मनकामेश्वर मंदिर (Mankameshwar Temple) के महंत दिव्यगिरी ने कहा है कि इस अवसर पर गोमती नदी के 11 प्लेटफॉर्मो से पारंपरिक गोमती 'आरती' का आयोजन होगा.

उन्होंने कहा, "जो छह लाख दीये जलाए जाएंगे, उनमें से तीन लाख भक्तों द्वारा दिए जाएंगे और बाकी के दीये स्कूली बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा दिया जाएगा. प्रत्येक व्यक्ति को इस अवसर पर 25 दिया जलाने होंगे." दिव्यगिरी ने हालांकि यह कहा कि समारोह का आयोजन किसी भी तरह के रिकॉर्ड बनाने के मद्देनजर नहीं किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Dev Diwali 2019: इस दिन बनारस में धूमधाम से मनाई जाएगी देव दीपावली, दीयों की रोशनी से जगमगा उठेगी भगवान शिव की नगरी, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

झूलेलाल घाट पर देव दीपावली मनाई जाएगी और कुड़िया घाट पर आरती की जाएगी. इस बीच, वाराणासी में भी 12 नवंबर को देव दीपावली मनाए जाने की तैयारियां जोरों पर हैं, इस मौके पर यहां के ऐतिहासिक घाटों को 21 लाख दियों से सुसज्जित किया जाएगा.