कोरोना से जूझ रहा पाकिस्तान लेकिन फिर कर रहा है खुराफात, LOC पर PAK सैनिकों ने फिर की फायरिंग- मिला मुंहतोड़ जवाब
इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस से दो-दो हाथ कर रहा है. लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) ही एक मुल्क ऐसा है जो इस मुश्किल की घड़ी में अपने लोगों की रक्षा करने के बजाय भारत से अपनी दुश्मनी साध रहा है. दरअसल पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर नौशेरा, राजौरी, किरनी सेक्टर में फायरिंग की. इस दौरान पाकिस्तानी सेना की तरफ से मोर्टार दागे भी दागे. पाकिस्तानी सेना पिछले कई दिनों से लगातार भारतीय सीमा पर फायरिंग कर रहा है. इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार देर रात पास के पुंछ जिले के बालाकोट और मेंढर के अलावा इस सेक्टर के अग्रिम गांवों को निशाना बनाकर गोलाबारी की थी.
इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस से दो-दो हाथ कर रहा है. लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) ही एक मुल्क ऐसा है जो इस मुश्किल की घड़ी में अपने लोगों की रक्षा करने के बजाय भारत से अपनी दुश्मनी साध रहा है. दरअसल पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर नौशेरा, राजौरी, किरनी सेक्टर में फायरिंग की. इस दौरान पाकिस्तानी सेना की तरफ से मोर्टार दागे भी दागे. पाकिस्तानी सेना पिछले कई दिनों से लगातार भारतीय सीमा पर फायरिंग कर रहा है. इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार देर रात पास के पुंछ जिले के बालाकोट और मेंढर के अलावा इस सेक्टर के अग्रिम गांवों को निशाना बनाकर गोलाबारी की थी.
वहीं बुधवार को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना द्वारा रात भर की गई गोलाबारी में 10 वर्षीय एक लड़की सहित एक परिवार के दो सदस्य घायल हो गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से पिछले सप्ताह से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है और नियंत्रण रेखा के पास हल्के हथियारों और मोर्टार से हमला किया जा रहा है. वहीं भारतीय सेना भी पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए करारा जवाब दे रही है.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि पिछले सप्ताह में भारतीय सेना ने केरन सेक्टर और कुपवाड़ा जिले में संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में प्रभावी और कड़ी कार्रवाई की थी. जिसमें सटीकता से नियंत्रण रेखा के पार स्थित दुश्मन की तोपों, आतंकवादियों और गोलाबारूद के ठिकानों को निशाना बनाया गया था. भारतीय सेना के पलटवार में पाक सेना और उनके क्षेत्र में भारी नुकसान की खबर मिली थी.