Jharkhand Government Transfers: झारखंड में 14 जिलों के उपायुक्तों का तबादला
Photo Credits: File Photo

रांची, 25 जुलाई: झारखंड सरकार ने मंगलवार को 14 जिलों के डीसी (उपायुक्त) बदल दिए हैं कार्मिक विभाग की ओर से देर शाम इनके तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है उपायुक्त पलामू के पद पर पदस्थापित ए. दोडडे को दुमका जिला का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री को पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर जिले का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया है. यह भी पढ़े: Holi 2023: सीएम हेमंत सोरेन ने विधान सभा में होली समारोह में हुए शामिल, ताल में ताल मिलाते आए नजर (Watch Video)

उपायुक्त दुमका के पद पर पदस्थापित रवि शंकर शुक्ला को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सरायकेला खरसावां जिले का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया उप विकास आयुक्त जिला परिषद गिरिडीह के पद पर पदस्थापित शशि भूषण मेहरा को जामताड़ा जिला का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त बनाया गया है निबंधक सहयोग समितियां झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित मृत्युंजय कुमार बरनवाल को अगले आदेश तक पाकुड़ जिला का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया.

झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार रांची क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक पद पर पदस्थापित अजय कुमार सिंह को सिमडेगा जिले का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया खूंटी उपायुक्त के पद पर पदस्थापित शशि रंजन को पलामू जिला का दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया पाकुड़ उपायुक्त के पद पर पदस्थापित वरुण रंजन को धनबाद जिला का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया.

उत्पाद आयुक्त झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित करण सत्यार्थी को गुमला जिले का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया संयुक्त सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा कल्याण विभाग के पद पर पदस्थापित मेघा भारद्वाज को कोडरमा जिले का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया.

निदेशक कृषि झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित चंदन कुमार को अगले आदेश तक रामगढ़ जिला का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया संयुक्त सचिव पर्यटन युवा कार्य विभाग के पद पर पदस्थापित हिमांशु मोहन को लातेहार जिले का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया आदिवासी कल्याण आयुक्त लोकेश मिश्रा को खूंटी जिले का उपायुक्त बनाया गया.