दिल्ली: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज में मास्क बांटे, लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन करने की अपील की
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज पटपड़गंज में मास्क वितरण और सोशल डिस्टेंस पर जागरूकता अभियान का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी एक बार फिर बढ़ रही है. इसलिए मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने सभी से मास्क लगाने और कोरोना जागरूकता अभियान चलाने की अपील की है.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आज पटपड़गंज में मास्क वितरण और सोशल डिस्टेंस पर जागरूकता अभियान का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी एक बार फिर बढ़ रही है. इसलिए मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने सभी से मास्क लगाने और कोरोना जागरूकता अभियान चलाने की अपील की है. इस अभियान के तहत आज पटपड़गंज के शांति मार्ग वेस्ट विनोद नगर और नरवाना रोड में स्थानीय नागरिकों, फल विक्रेताओं और दुकानदारों इत्यादि के बीच मास्क वितरण एवं सोशल डिस्टेंसिंग जागरूकता अभियान चलाया गया.
इस दौरान श्री सिसोदिया ने कहा कि कोरोना से लड़ाई के लिए एक तरफ हम हाथ जोड़कर विनती कर रहे हैं कि सभी लोग मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. लेकिन दूसरी ओर जो लोग इनकी अनदेखी या लापरवाही करते हैं, उन पर सख्ती भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि मास्क लगाने पर आप खुद भी सुरक्षित रहते हैं और आपसे दूसरों को भी कोई नुकसान पहुंचने खतरा नहीं होता. यह भी पढ़े: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी, कहा- बेंगलुरु महानगर पालिका का चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
श्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कोरोना के इलाज के लिए सभी जरूरी मेडिकल व्यवस्था कर रखी है. लेकिन जरूरी यह है कि किसी के इलाज की नौबत ही न आए. जब तक कोरोना का कोई भरोसेमंद वैक्सीन नहीं आता, तब तक मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना ही प्रमुख उपाय है. इस अभियान में वार्ड पार्षद गीता रावत तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए. इसके बाद श्री सिसोदिया ने पटपड़गंज कैम्प ऑफिस में नागरिकों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया.
Tags
संबंधित खबरें
भारत में HMPV का कोई मामला नहीं, चीन में नए वायरस की पहचान के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क
China COVID Like Virus: चीन में फैला कोरोना की तरह नया वायरस; जानें क्या है HMPV और भारत को इससे कितना खतरा?
VIDEO: 'भ्रष्टाचार के तीस मार खां', आम आदमी पार्टी के विरोध में BJP का पोस्टर वॉर, दिल्ली में ऑफिस के बाहर लगाएं पोस्टर्स
Delhi Assembly Elections: जंगपुरा विधानसभा के लिए मनीष सिसोदिया का 'शिक्षा घोषणा पत्र' जारी
\