Weather Update: दिल्ली में जारी है कड़ाके की ठंड, हवाओं ने सर्द किया मौसम
ठंड| प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में ठंड और कोहरे का सितम जारी है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिल्ली में 8 फरवरी तक सुबह और शाम में कोहरा छाया रहेगा. इसके बाद मौसम में एक बार फिर से बदलाव होगा और 9 फरवरी को बारिश हो सकती है. इस दौरान काफी ठंड महसूस की जाएगी. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी.

सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 97 प्रतिशत थी. मौसम विभाग के अधिकारियों ने दिन में मुख्यत: आसमान साफ ​​रहने का पूर्वानुमान जताया है. अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 293 दर्ज किया गया. पास के फरीदाबाद में एक्यूआई 302, गाजियाबाद में 304, ग्रेटर नोएडा में 206, गुरुग्राम में 234 और नोएडा में 268 रहा.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 को ‘मध्यम’, 201 और 300 को ‘खराब’, 301 और 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.

दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 6.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

(इनपुट भाषा)