Bhopal: भोपाल में डेंगू का कहर, अब तक 180 लोग हुए है संक्रमित, चिकनगुनिया के मरीज भी आएं सामने, स्वास्थ विभाग हुआ सतर्क
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. अब तक 180 मरीज डेंगू से संक्रमित हो चुके है. अगस्त 2024 में डेंगू के 62 मरीज मिले है.
Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. अब तक 180 मरीज डेंगू से संक्रमित हो चुके है. अगस्त 2024 में डेंगू के 62 मरीज मिले है. लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या ने स्वास्थ विभाग की चिंता बढ़ा दी है. मानसून के मद्देनजर आनेवाले दिनों में मरीजों की संख्या में और इजाफा हो सकता है.
डेंगू के साथ ही और दूसरी बीमारियों की रोकथाम के लिए मलेरिया कार्योलय , नगर निगम और स्वास्थ विभाग लगातार अलग-अलग जगहों पर कीटनाशक का छिडकाव कर रहा है. इसके साथ ही शहर में फॉगिंग भी की जा रही है. ये भी पढ़े :MP Food Poisoning: भोपाल में जहरीला पदार्थ खाने से 11 लड़कियों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
जानकारी के मुताबिक़ जनवरी से लेकर अब तक 497 लोगों की डेंगू की जांच की गई है. जिसमें से 180 लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही शहर में चिकनगुनिया के मरीज भी दिखाई दे रहे है. चिकनगुनिया के 38 मामले सामने आएं है. इसके साथ ही स्वाइन फ्लू के 7 मरीज पॉजिटिव मिले है. इन बीमारियों को लेकर स्वास्थ विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है.