Maharashtra: मुसीबत बन सकता है कोरोना का Delta Plus वेरिएंट, सरकार ने कहा- तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार

सोमवार को राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 27 मामलों सहित कोरोना के 3,643 नए केस सामने आए. इस बीच राज्य ने सरकार संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए जोरदार तैयारियां शुरू कर दी हैं. राज्य सरकार ने कहा कि वह महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

प्रतीकातमक तस्वीर (Photo: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (COVID-19) की दूसरी लहर सुस्त पड़ती जा रही है. सोमवार को राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 27 मामलों सहित कोरोना के 3,643 नए केस सामने आए. इस बीच राज्य ने सरकार संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए जोरदार तैयारियां शुरू कर दी हैं. राज्य सरकार ने कहा कि वह महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा संभावित तीसरी लहर की किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है. COVID-19 Third Wave: तीसरी लहर को लेकर चेतावनी, बच्चों के लिए हो सकता है खतरा.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, "हमने (मेडिकल स्टाफ के) खाली पदों को भरने, ऑक्सीजन का अधिकतम स्तर सुनिश्चित करने, अतिरिक्त बजट के साथ-साथ दवाओं को उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए हैं."

बता दें कि केंद्र सरकार ने तीसरी लहर के लिए विभिन्न राज्यों में आईसीयू बेड की राज्यवार आवश्यकता का अनुमान लगाया है. आकलन के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 33,000 आईसीयू बेड की आवश्यकता होगी, इसके बाद महाराष्ट्र में 17,865 और बिहार में 17,480 बेड की आवश्यकता होगी.

डेल्टा प्लस के 27 केस  

सोमवार को मिले 27 डेल्टा प्लस मामलों में से छह अमरावती, छह गढ़चिरौली, पांच नागपुर, चार अहमदनगर, तीन यवतमाल, दो नासिक और एक भंडारा से है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में डेल्टा प्लस मामलों की कुल संख्या 103 हो गई है.

3,643 नए केस 

महाराष्ट्र में सोमवार को इस साल 15 फरवरी के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम 3,643 नए केस सामने आए जबकि 105 मरीजो ने दम तोड़ दिया एवं 6,795 मरीजों ने संक्रमण को मात दी. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. इससे पहले 15 फरवरी को महाराष्ट्र में 3,365 मामले सामने आए थे. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 50000 के नीचे 49,924 रह गई है.

वहीं बात करें मुंबई की तो यहां सोमवार को कोरोना के 225 नए मामले सामने आये और 4 मरीजों की मौत हुई. महाराष्ट्र में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 97.05 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 2.11 फीसदी है.

राज्य में पुणे में सबसे अधिक 11,746 एक्टिव केस हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर ठाणे हैं जहां 6,942 केस है. इसके बाद 5,800 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर सातारा है.

Share Now

\