Delta Plus Format: जम्मू की सबसे बड़ी अनाज मंडी में स्वैच्छिक रूप से सप्ताहांत लॉकडाउन
जम्मू में सबसे बड़ी अनाज मंडी में शनिवार को सन्नाटा पसरा रहा क्योंकि स्थानीय कारोबारियों की संस्था ने प्रांत में कोविड-19 के डेल्टा प्लस स्वरूप का पहला मामला सामने आने के चलते सप्ताहांत के लॉकडाउन को जारी रखने का फैसला किया है.
जम्मू, 26 जून : जम्मू में सबसे बड़ी अनाज मंडी में शनिवार को सन्नाटा पसरा रहा क्योंकि स्थानीय कारोबारियों की संस्था ने प्रांत में कोविड-19 के डेल्टा प्लस स्वरूप का पहला मामला सामने आने के चलते सप्ताहांत के लॉकडाउन को जारी रखने का फैसला किया है. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 ( COVID-19) की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार के मद्देनजर 20 जून को जम्मू समेत आठ जिलों से सप्ताहांत कर्फ्यू हटाने की घोषणा की थी.
ट्रेडर्स फेडरेशन वेयर हाउस नेहरू मार्केट के आह्वान पर एशिया चौक और विक्रम चौक समेत नेहरू मार्केट और आसपास के इलाकों में दुकानें बंद रहीं. फेडरेशन के अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा, ‘‘हमने डेल्टा प्लस स्वरूप का पहला मामला सामने आने के बाद और तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर एहतियात के तौर पर अगले तीन सप्ताह तक सप्ताहांत कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया है.’’ यह भी पढ़ें : LJP नेता चिराग पासवान का बड़ा बयान, कहा- फैसला बीजेपी को लेना है कि वो आने वाले समय में मेरा साथ देते हैं या नीतीश जी का
उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर इस दौरान सभी दुकानें शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी. सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के प्रधानाचार्य शशि सुधन शर्मा ने 23 जून को जानकारी दी थी कि रियासी जिला के कटरा शहर में डेल्टा प्लस स्वरूप का पहला मामला सामने आया है. यह वायरस का चिंताजनक स्वरूप है.