Sudden Death in Haryana: कुर्सी से अचानक जमीन पर गिरा युवक, हरियाणा के फरीदाबाद में डिलीवरी बॉय की हार्ट अटैक से मौत, वीडियो आया सामने; VIDEO

फरीदाबाद, हरियाणा: कुछ वर्षो में हार्ट अटैक से अचानक मौतों की घटनाएं काफी ज्यादा सामने आने लगी है . लगातार ऐसे वीडियो सामने आते है. अब ऐसी ही एक घटना हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आई है. जहांपर भतौला गांव में डिलीवरी बॉय की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. मृतक युवक की पहचान विकल सिंह के रूप में हुई है. शख्स कुर्सी पर बैठा था और दोस्त से बात करते करते वह कुर्सी से नीचे गिर गया. इस दौरान मौजूद दुसरे कर्मी उसे हॉस्पिटल ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @ABPNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Death From Heart Attack: योगा करके घर लौट रहे शख्स को सीढ़िया उतरते समय सीने में हुआ दर्द, कुर्सी पर बैठने के बाद नीचे गिरे, राजकोट का वीडियो आया सामने; VIDEO

हार्ट अटैक से मौत

बात करते करते नीचे गिरा शख्स

29 जुलाई को हुए इस हादसे की पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो फुटेज में देखा गया कि विकल अपने साथियों के साथ स्टोर के बाहर कुर्सी पर बैठा था. बातचीत के दौरान जैसे ही उसका साथी वहां से उठता है, विकल अचानक गिर जाता है. उसके बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के परिजनों का विरोध प्रदर्शन

विकल की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजन और गांववाले कंपनी के स्टोर पर पहुंचे और जमकर विरोध किया. उनका कहना था कि विकल परिवार में एकमात्र कमाने वाला सदस्य था.उसके ऊपर पत्नी और दो छोटी बेटियों की जिम्मेदारी थी.विवाद को शांत करने के लिए कंपनी की ओर से मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये की बीमा सहायता देने की घोषणा की गई है. साथ ही अंतिम संस्कार के लिए 30 हजार रुपये तुरंत दिए गए. कंपनी ने यह भी कहा है कि जब तक बीमा राशि नहीं मिलती, तब तक मृतक की पत्नी को हर महीने 10 हजार रुपये गुजारे के लिए दिए जाएंगे.

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी

खेड़ी पुल थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि इस मामले में कंपनी और परिजनों के बीच बातचीत के बाद समझौता हो गया है. परिजनों की मांग पर कंपनी ने बीमा क्लेम और मासिक आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया है.