स्थानीय और बाहरी के बीच मुकाबला है दिल्ली का राजेंद्र नगर उपचुनाव: भाजपा

दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी हैं. इस उपचुनाव को भाजपा ने स्थानीय और बाहरी के बीच मुकाबला करार दिया है.

बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 5 जून : दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) और भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी हैं. इस उपचुनाव को भाजपा ने स्थानीय और बाहरी के बीच मुकाबला करार दिया है. 'आप' ने दुर्गेश पाठक को मैदान में उतारा है, जिन्होंने करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ा था. वहीं भाजपा ने क्षेत्र के एक वार्ड से पूर्व पार्षद राजेश भाटिया को प्रत्याशी घोषित किया है.

भाजपा ने पार्टी ने कहा कि भाजपा की राज्य इकाई के पूर्व महासचिव भाटिया स्थानीय हैं और नगरपालिका पार्षद के रूप में अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान एक कार्यकर्ता और निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में वर्षों से जन सेवा कर रहे हैं. अपने बयान को जारी रखते हुए भाजपा ने आरोप लगाया कि आप ने राजिंदर नगर से एक आयातित नेता पाठक को अपना उम्मीदवार बनाया है, जिसे पहले करावल नगर के लोगों ने अस्वीकार किया था.

दिल्ली भाजपा ने आरोप लगाया कि 'आप' ने राजिंदर नगर विधानसभा से पिछले चुनाव हारने वाले उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता आदित्य झा ने आईएएनएस को बताया कि पहले 'आप' ने राघव चड्ढा को मैदान में उतारा था, जो दक्षिण दिल्ली से लोकसभा चुनाव हार गए थे और अब अरविंद केजरीवाल ने पाठक को मैदान में उतारा, जो करावल नगर से हार चुके हैं. यह भी पढ़ें : तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य को कोविड-19 मामलों में वृद्धि को लेकर किया सतर्क

झा ने आरोप लगाया कि 'आप' हमेशा एक ऐसे उम्मीदवार को भेजती है जिसे पहले लोगों ने राजिंदर नगर में अस्वीकर कर दिया था. लेकिन इस बार राजिंदर नगर की जनता बाहरी लोगों को करारा जवाब देगी. यह स्थानीय और बाहरी लोगों के बीच मुकाबला है, लोग उसे चुनेंगे जो उनके साथ रहे और उनके साथ खड़ा रहे.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि बीजेपी हमेशा से लोगों के दुख-दर्द को समझने और हल करने की कोशिश करती रही है. गुप्ता ने कहा, राजिंदर नगर उपचुनाव में बीजेपी ने ऐसा उम्मीदवार दिया है जो हर गली-मोहल्ले और क्षेत्र की समस्याओं से पूरी तरह वाकिफ है. राजेश भाटिया हमेशा लोगों के साथ खड़े रहते हैं. पंजाब से राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद आप के राघव चड्ढा ने दिल्ली विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद यह सीट खाली हो गई. ऐसे में यहां उपचुनाव कराना पड़ रहा है. मतदान 23 जून को होगा, जबकि मतगणना 26 जून को होगी.

Share Now

\