नयी दिल्ली, 31 मार्च : राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में बुधवार सुबह मौसम साफ रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि दिन में दिल्ली का आसमान साफ (Clear Sky) रहेगा और हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
मौसम
कार्यालय ने बताया कि यहां सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर 49 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से छह डिग्री अधिक था. यह भी पढ़ें : Weather Forecast: दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक
भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च 1945 को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री दर्ज किया गया था, जो मार्च महीने का रिकॉर्ड है जबकि 29 मार्च 1973 को दिल्ली का पारा 39.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था.