नई दिल्ली: दिल्ली के पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर एक 53 साल की महिला ने मेट्रो ट्रेन के सामने छलांग लगाकर खुदकुशी की कोशिश की. हालांकि, ट्रेन चालक ने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाए, लेकिन फिर भी महिला ट्रेन की चपेट में आ गई. हादसे में उसका दाहिना हाथ कंधे के पास से कट गया और सिर में गंभीर चोटें आई हैं. घटना के तुरंत बाद मेट्रो कर्मचारियों और सीआईएसएफ जवानों ने महिला को ट्रैक से हटाकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. रिठाला मेट्रो स्टेशन थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला की पहचान कर ली गई है. वह कराला इलाके में अपने परिवार के साथ रहती है.
कैसे हुआ हादसा ?
शुक्रवार दोपहर करीब 2:19 बजे महिला ने पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन पर अचानक ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. ट्रेन चालक ने उसे देख तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन हादसे को टाला नहीं जा सका. ट्रेन की चपेट में आने से महिला का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया और उसके सिर में भी गंभीर चोटें आईं.
हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिन्हें सीआईएसएफ जवानों ने संभाला और महिला को बचाने के लिए रास्ता बनाया. मेट्रो कर्मियों ने मिलकर महिला को ट्रैक से उठाया और तुरंत पास के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना की सूचना मिलने पर मेट्रो पुलिस और रिठाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस ने महिला के परिवार वालों को सूचित किया और अब उनसे खुदकुशी के प्रयास के कारणों के बारे में पूछताछ की जा रही है. इस हादसे के कारण मेट्रो सेवाएं लगभग 50 मिनट तक बाधित रहीं. दोपहर 2:19 बजे से 3:10 बजे तक मेट्रो संचालन को रोक दिया गया था, लेकिन स्थिति सामान्य होने पर सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं.