Accident Caught on Camera in Delhi: दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 मार्केट में एक तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खोकर कई लोगों को टक्कर मार दी, जिससे कई लोग घायल हो गए. इस दर्दनाक घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो विवेक विश्वनाथन नाम के व्यक्ति द्वारा साझा किया गया है, जिसमें उनकी पत्नी को पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी. उस समय वे दोनों मयूर विहार के भीड़भाड़ वाले बाजार में खरीदारी कर रहे थे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार कैसे तेजी से चलती हुई आई और उनकी पत्नी को बुरी तरह से टक्कर मार दी.
Delhi Shocker: खजूरी खास में युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया.
विश्वनाथन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "यह वह वीडियो है, जिसमें मेरी पत्नी को बुरी तरह से टक्कर मारी गई, जब हम दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 मार्केट में खरीदारी कर रहे थे. इस हादसे ने हमारी शांति भरी जिंदगी को पूरी तरह से हिला कर रख दिया."
हादसे का वीडियो वायरल
We just did face it. Here is the Video of my wife getting hit very badly from behind while we were shopping in a busy Mayur Vihar Phase I market Delhi. Horrible tragedy changed our peaceful life upside down. pic.twitter.com/kLWzLo44bD
— Vishwanathan (@vishy1963) September 20, 2024
तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को मारी टक्कर
People may feel offended with this comment but it's 200% TRUE and you realise it only when you face the system first hand or become victim of a wrong
THERE IS ZERO VALUE OF LIFE in India https://t.co/keKISCWea4
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) September 19, 2024
हालांकि, विश्वनाथन ने बाद में अपडेट किया कि उनकी पत्नी अब धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस हादसे के बाद के तीन दिन बहुत कठिन थे, लेकिन अब उनकी पत्नी की हालत में सुधार हो रहा है. इसके साथ ही, उन्होंने तेज़ रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले चालक को सज़ा दिलाने में आने वाली कानूनी मुश्किलों पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, "कानून इतने सख्त नहीं हैं कि ऐसे लापरवाह चालकों को सजा दी जा सके."
इस हादसे ने न सिर्फ विश्वनाथन के परिवार को बल्कि कई अन्य लोगों को भी गंभीर रूप से प्रभावित किया. बाजार में मौजूद अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस तरह के हादसे दिल्ली जैसे बड़े शहरों में आम होते जा रहे हैं, लेकिन इन हादसों के बावजूद सख्त कानूनों की कमी और कानूनी प्रक्रिया की धीमी गति लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है.