दिल्ली: पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद वांटेड अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी अताउर रहमान को रविवार रात करीब 9.40 बजे छतरपुर पहाड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में रहमान को पैर में गोली लगी है. तिगरी के संगम विहार निवासी रहमान के पास से.
नई दिल्ली, 11 जनवरी : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने एक मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी अताउर रहमान (29) को रविवार रात करीब 9.40 बजे छतरपुर पहाड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में रहमान को पैर में गोली लगी है. तिगरी के संगम विहार निवासी रहमान के पास से.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: गरीबों के लिए बनी योजना के अंतर्गत फ्लैट हासिल करने वाले बीजेपी विधायक पर मामला दर्ज 32 की एक सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. रहमान पर हत्या का 1, हत्या के प्रयास के 2, हमले के 2, हथियार अधिनियम के 2 मामले और अतिक्रमण के 1 मामले जैसे कुल 10 मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: झारखंड: पलामू में दस किलो से अधिक गांजा बरामद, एक शिक्षक समेत तीन लोग गिरफ्तार इतना ही नहीं नवंबर 2019 को करोल बाग इलाके में हुई गोलीबारी के मामले में भी वह वांटेड था.