झारखंड: पलामू में दस किलो से अधिक गांजा बरामद, एक शिक्षक समेत तीन लोग गिरफ्तार
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

मेदिनीनगर, 11 जनवरी: पलामू में मादक पदार्थ रोधी अभियान के तहत रविवार को पुलिस ने दो विभिन्न घटनाओं में एक शिक्षक समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल दस किलो 350 ग्राम गांजा बरामद किया. पुलिस ने मेदिनीनगर के रेडमा से छापेमारी कर एक शिक्षक समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया और उनसे पांच किलोग्राम सात सौ ग्राम गांजा बरामद किया. इसके पूर्व पलामू पुलिस ने रविवार दोपहर को पाटन थानान्तर्गत सिक्कीकला से 4.65 किलो गांजा के साथ अकबर अंसारी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.

मेदिनीनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के .विजय शंकर ने बताया कि मेदिनीनगर में रेडमा से इस अवैध धंधे में संलिप्त शिक्षक प्रकाश कुमार पासवान एवं सिकंदर महथा को गिरफ्तार किया गया. पुलिस इनके बताए गुप्त स्थलों पर छापामारी अभियान में जुटी है.

यह भी पढ़ें: Lal Bahadur Shastri Death Anniversary 2021 Quotes: लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि, अपनों के साथ शेयर करें उनके ये महान विचार

उन्होंने बताया कि इस प्रकार रविवार को मेदिनीनगर अनुमंडल इलाके से कुल दस किलोग्राम तीन सौ पचास ग्राम गांजा बरामद किया गया.