दिल्ली हिंसा मामले में 18 FIR दर्ज-106 गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में फिलहाल हालात काबू में है और आज कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है. उन्होंने दिल्ली हिंसा मामले में की जा रही कार्रवाई के बारे में बताते हुए कहा कि इस मामले में अब तक 18 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

दिल्ली पुलिस पीआरओ एमएस रंधावा (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली:  राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए (CAA) को लेकर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली (North East Delhi) में भड़की हिंसा (Delhi Violence) मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 18 एफआईआर (18 FIR) दर्ज करने और 106 लोगों को गिरफ्तार (106 Arrested) करने का दावा किया है. बुधवार को दिल्ली पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ताजा हालात की जानकारी दी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा (MS Randhawa) ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में फिलहाल हालात काबू में है और आज कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है. उन्होंने दिल्ली हिंसा मामले में की जा रही कार्रवाई के बारे में बताते हुए कहा कि इस मामले में अब तक 18 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के आधार पर कार्रवाई जारी है और प्रभावित इलाकों में फिर से इस तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से प्रभावित इलाकों की निगरानी की जा रही है. दिल्ली पुलिस की ओर से लोगों की मदद के लिए या जानकारी के लिए नंबर भी जारी किए गए हैं. 011-22829334 और 011-22829335 नंबरों पर कॉल करके पुलिस की सहायता ली जा सकती है. दिल्ली पुलिस के पीआरओ रंधावा ने जनता से अपील की है कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें. यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: एक्शन में NSA अजित डोभाल, हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा कर गृहमंत्री अमित शाह को दी ग्राउंड रिपोर्ट

18 एफआईआर दर्ज-106 गिरफ्तार

गौरतलब है कि बुधवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हिंसा में मारे गए दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल के परिवार वालों को एक करोड़ रुपए के मुआवजे के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा भी किया. यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: CM केजरीवाल ने मृतक हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल के परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजा और नौकरी देने का किया ऐलान

वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने भी बुधवार को हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत की. इलाकों का दौरा करने के बाद उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को हालात की जानकारी दी. ज्ञात हो कि अब तक इस हिंसा में 25 लोगों की मौत हो गई है.

Share Now

\