नॉर्थ ईस्ट दिल्ली (North East Delhi ) में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बाद शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली के बह्मपुरी और मौजपुर इलाके में आज सुबह पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि स्थिति बहुत तनावपूर्ण है. हमें लगातार उत्तर-पूर्वी दिल्ली से हिंसा की घटनाओं से संबंधित फोन आ रहे हैं. पुलिस आयुक्त ने कल रात सीलमपुर DCP कार्यालय में एक बैठक की. वहीं तनाव के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों के विधायकों और अधिकारियों की अपने आवास पर एक बैठक बुलाई है. इस बीच खबर यह भी है कि गृहमंत्री अमित शाह ने कल (सोमवार) की रात दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर एक बैठक की.
बता दें कि घटना के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जानकारी दी है कि जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एनक्लेव और शिव विहार के प्रवेश और निकास द्वार बंद रहेंगे. मेट्रो वेलकम स्टेशन तक सफर कर सकते हैं. ज्ञात हो कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कल हुई हिंसा में कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें 1 पुलिस हेड कांस्टेबल शामिल है. वहीं इस घटना में अब तक 105 लोग घायल हो गए हैं.
सीएम केजरीवाल ने MLA की बुलाई अर्जेंट बैठक:-
Delhi CM Arvind Kejriwal has called an urgent meeting, at his residence, of MLAs and officials of the violence-hit areas of #Delhi. (file pic) pic.twitter.com/pPIs3uvUWA
— ANI (@ANI) February 25, 2020
फिर शुरू हुई पत्थरबाजी:-
Delhi Police: Stone-pelting took place today morning in Maujpur and Brahampuri area. #NortheastDelhi pic.twitter.com/1lWQF7lKvv
— ANI (@ANI) February 25, 2020
वहीं खबर यह भी है कि दिल्ली फायरब्रिगेड डायरेक्टर ने हमें कल से आज सुबह 3 बजे तक कुल 45 फायर कॉल आए हैं, इस दरम्यान फायरब्रिगेड के एक वाहन पर पत्थरबाजी की गई और एक वाहन को पूरी तरह जला दिया गया. जाफराबाद, मौजपुर, गोकुलपुरी, करावल नगर आदि इलाकों में हुई हिंसा के बाद अब इन इलाकों के स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की है. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के अलावा 11वीं तक की स्कूल में होने वाली परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं.
पुलिस ने बताया माहौल तनावपूर्ण:-
Fire Director, #NortheastDelhi: We received total 45 fire calls since yesterday till 3 am today; 3 firemen got injured, 1 fire tender was set ablaze. https://t.co/N2yQ2eypt9
— ANI (@ANI) February 25, 2020
सरेआम फायरिंग करने वाला शाहरुख गिरफ्तार
ज्ञात हो कि दिल्ली में हिंसा के दौरान मौजपुर में दिनदहाड़े आठ राउंड फायरिंग करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी का नाम शाहरुख (Shahrukh) बताया जा रहा है और वह दिल्ली का स्थानीय निवासी है.
रैपिड एक्शन फोर्स ने किया फ्लैग मार्च:-
Delhi: Police & Rapid Action Force (RAF) personnel hold flag march in Brahampuri area, after stone-pelting incident between two groups in the area, today morning. #NortheastDelhi pic.twitter.com/NkjrSrmBPD
— ANI (@ANI) February 25, 2020
गौरतलब हो कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से प्रदर्शनकारियों के दो गुटों के बीच हिंसा चल रही है. हिंसा फैलने के बाद मौजपुर और जाफराबाद जैसे हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में सोमवार को सीआरपीएफ की आठ कंपनियां तैनात कर दी गई थीं. वहीं ब्रम्हपुरी इलाके में हुई हिंसा के बाद रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों में इलाके में मार्च किया,