दिल्ली: मौजपुर और ब्रह्मपुरी में फिर पत्थरबाजी, अबतक 7 की मौत, 105 घायल, CM केजरीवाल ने विधायकों की बुलाई बैठक
फ्लैग मार्च करते हुए रैपिड एक्शन फोर्स के जवान ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली (North East Delhi ) में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बाद शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली के बह्मपुरी और मौजपुर इलाके में आज सुबह पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि स्थिति बहुत तनावपूर्ण है. हमें लगातार उत्तर-पूर्वी दिल्ली से हिंसा की घटनाओं से संबंधित फोन आ रहे हैं. पुलिस आयुक्त ने कल रात सीलमपुर DCP कार्यालय में एक बैठक की. वहीं तनाव के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों के विधायकों और अधिकारियों की अपने आवास पर एक बैठक बुलाई है. इस बीच खबर यह भी है कि गृहमंत्री अमित शाह ने कल (सोमवार) की रात दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर एक बैठक की.

बता दें कि घटना के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जानकारी दी है कि जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एनक्लेव और शिव विहार के प्रवेश और निकास द्वार बंद रहेंगे. मेट्रो वेलकम स्टेशन तक सफर कर सकते हैं. ज्ञात हो कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कल हुई हिंसा में कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें 1 पुलिस हेड कांस्टेबल शामिल है. वहीं इस घटना में अब तक 105 लोग घायल हो गए हैं.

सीएम केजरीवाल ने MLA की बुलाई अर्जेंट बैठक:-

फिर शुरू हुई पत्थरबाजी:-

वहीं खबर यह भी है कि दिल्ली फायरब्रिगेड डायरेक्टर ने हमें कल से आज सुबह 3 बजे तक कुल 45 फायर कॉल आए हैं, इस दरम्यान फायरब्रिगेड के एक वाहन पर पत्थरबाजी की गई और एक वाहन को पूरी तरह जला दिया गया. जाफराबाद, मौजपुर, गोकुलपुरी, करावल नगर आदि इलाकों में हुई हिंसा के बाद अब इन इलाकों के स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की है. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के अलावा 11वीं तक की स्कूल में होने वाली परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं.

पुलिस ने बताया माहौल तनावपूर्ण:-

सरेआम फायरिंग करने वाला शाहरुख गिरफ्तार

ज्ञात हो कि दिल्ली में हिंसा के दौरान मौजपुर में दिनदहाड़े आठ राउंड फायरिंग करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी का नाम शाहरुख (Shahrukh) बताया जा रहा है और वह दिल्ली का स्थानीय निवासी है.

रैपिड एक्शन फोर्स ने किया फ्लैग मार्च:-

गौरतलब हो कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से प्रदर्शनकारियों के दो गुटों के बीच हिंसा चल रही है. हिंसा फैलने के बाद मौजपुर और जाफराबाद जैसे हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में सोमवार को सीआरपीएफ की आठ कंपनियां तैनात कर दी गई थीं. वहीं ब्रम्हपुरी इलाके में हुई हिंसा के बाद रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों में इलाके में मार्च किया,