नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हाल ही में हुए निंदनीय हिंसा में पुलिस पर तमंचा तानने वाले शख्स शाहरुख (Shahrukh) को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) ने गिरफ्तार कर लिया किया है. शाहरुख ने राजधानी में हुए हिंसा में आठ राउंड फायर की थी. इस घटना के बाद वह गिरफ्तारी के डर से बचने के लिए फरार हो गया था. शाहरुख को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से गिरफ्तार है. बता दें कि शाहरुख ने दंगे के दौरान दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तानी थी और 8 राउंड फायरिंग की थी. दीपक पर पिस्टल तानने और फायरिंग करने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. विडियो वायरल होने के बाद से वह अपने परिवार समेत कई दिनों से फरार चल रहा था.
दिल्ली हिंसा में अबतक 1300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है, वहीं सूचना के अनुसार इस हिंसा में कम से कम 45 लोग मारे गए हैं और 150 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए. मौत के आंकड़े अभी बढ़ सकते हैं. मृतकों के परिजन सदमे में हैं और शहर में तनाव पसरा हुआ है. इस हिंसा में दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल कथित तौर पर पहले मारे जाने वालों में से एक हैं. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, रतन लाल पथराव का शिकार हुए थे और उन्होंने दम तोड़ दिया, लेकिन दिल्ली पुलिस के पीआरओ अनिल मित्तल ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि रतन लाल को गोली भी लगी थी.
Shahrukh, the man in red t-shirt who had opened fire at police during violence in North East Delhi on 24th February, has been arrested by Delhi Police Crime Branch from Uttar Pradesh. pic.twitter.com/aSCcTKolkc
— ANI (@ANI) March 3, 2020
यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगा : शाहरुख का परिवार भी हुआ गायब, पुलिस की छापेमारी शुरू
बता दें कि फिलहाल सूबे में माहौल बदल रहा है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को 98 प्रतिशत छात्रों ने बोर्ड की परीक्षाएं दीं अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में स्थिति शांत है और पिछले पांच दिनों में हिंसा का कोई मामला सामने नहीं आया है.