दिल्ली में नफरत फैलाने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस ने 15 जिलों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

राष्ट्रीय राजधानी में हालत तेजी से सामान्य हो रहे है. कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली में अब आम जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. इस बीच नफरत फैलाने वालों को सबक सिखाने के लिए दिल्ली पुलिस ने 15 जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

पुलिस (Photo Credits: Facebook/File)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में हालत तेजी से सामान्य हो रहे है. कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली में अब आम जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. इस बीच नफरत फैलाने वालों को सबक सिखाने के लिए दिल्ली पुलिस ने 15 जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिस पर कॉल कर फर्जी और भड़काने वाले संदेशों की सच्चाई जानी जा सकती है, साथ ही शिकायत भी दर्ज करवाई जा सकती हैं.

दिल्ली पुलिस ने लोगों को आगाह किया जाता है कि ना तो वह अफवाहों को फैलाएं और ना ही इन पर भरोसा करें. दरअसल दिल्ली में कुछ अराजक तत्व ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं जिससे राजधानी की शांति व्यवस्था में भंग हो रही है. हालांकि पूरी दिल्ली में कानून व्यवस्था काबू में है. कोई नई हिंसा की घटना सामने नई आई है. CBSE Board Exams 2020: दिल्ली में हालात सामान्य, हिंसाग्रस्त इलाकों में 98 फीसदी छात्रों ने दी बोर्ड की परीक्षा

जबकि दिल्ली पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. पुलिस ने अपील की है की दिल्ली के नागरिक अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं और शांति बनाए रखने में मदद करें.

गौर हो कि राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में बीते हफ्ते भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है. इस बीच बीती रात दंगा फैलने की अफवाह फैल गई. जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई. अफवाह फैलाने के आरोप में रोहिणी जिला पुलिस ने आज तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला है कि रविवार की रात दिल्ली में दंगे फैलने की अफवाह फैलाने के लिए बाकायदा साजिश के तहत बाहरी लोगों की मदद ली गई. फिलहाल जांच चल रही है.

Share Now

\