नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा (Delhi Violence) की रिपोर्टिंग हो लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने दो न्यूज चैनलों पर कार्रवाई की है. बताना चाहते हैं कि न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने केरल के दो न्यूज चैनलों के प्रसारण पर 48 घंटों के बैन लगाया हुआ है. मंत्रालय ने माना कि दिल्ली हिंसा के दौरान दोनों न्यूज चैनलों ने गैरजिम्मेदार रिपोर्टिंग की है जो कि सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील थी. जिन दो न्यूज चैनल पर कार्रवाई हुई है उसमें मलयालम चैनल एशियानेट न्यूज (Malayalam channels Asianet News) और मीडिया वन (MediaOne) का समावेश है.
ज्ञात हो कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पिछले महीने दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान सभी निजी टीवी चैनलों को सर्कुलर जारी कर उनसे हिंसा फैलाने या उसको बढ़ावा देने वाली किसी भी चीज के प्रति सतर्क रहने का आदेश दिया था. लेकिन मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को केरल के दो चैनलों को गाइडलाइन्स के उल्लंघन मामले का दोषी पाया है. यह भी पढ़े-Delhi Violence: सीजेआई बोले-हम शांति चाहते हैं अगर यह संभव है, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-6 मार्च से सुनवाई करे दिल्ली हाईकोर्ट
ANI का ट्वीट-
Ministry of Information and Broadcasting suspends broadcast of two Kerala based news channels for 48 hrs for their reporting of #DelhiViolence which was allegedly communally insensitive. pic.twitter.com/RAyGyzb2bs
— ANI (@ANI) March 6, 2020
इस फैसले के बाद ऑफ एयर होने के बाद दोनों चैनल शुक्रवार शाम 7.30 बजे से काली स्क्रीन दिखा रहे हैं. ये चैनल 8 मार्च को केवल 7.30 बजे प्रसारण फिर से शुरू कर सकते हैं. रिपोर्ट की मानें तो एशियानेट न्यूज़ ने एकतरफा कवरेज दिखाया था, जिसमें "पूजा स्थलों पर हमले और एक विशेष समुदाय के पक्ष में को लेकर की जा रही हिंसा का वीडियो दिखाया गया था.
वही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जिन दो चैनलों पर बैन लगाया उन्होंने आरएसएस और दिल्ली पुलिस की हिंसा के दौरान भूमिका पर कई सवाल खड़े किये थे. इन चैनलों ने राजधानी में हुई हिंसा के लिए दिल्ली पुलिस और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया था.