Delhi Violence: सीजेआई बोले-हम शांति चाहते हैं अगर यह संभव है, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-6 मार्च से सुनवाई करे दिल्ली हाईकोर्ट
सुप्रीम कोर्ट (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में भड़की हिंसा (Delhi Violence) और भड़काऊ भाषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. जिसके बाद सर्वोच्य न्यायलय (Supreme Court) ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करें. चीफ जस्टिस एसए बोवड़े (Chief Justice of India SA Bobde) ने कहा कि हम दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से शुक्रवार को सुनवाई करने की अपील करते हैं. सीजेआई ने आगे कहा कि हम शांति चाहते हैं अगर यह संभव है. साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) शांतिपूर्ण समाधान की संभावना तलाश सकता है.

उन्होंने आगे कहा कि हम दिल्ली हाईकोर्ट से अनुरोध करेंगे कि आप इन मामलों की सुनवाई करें. उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में 13 अप्रैल को सुनवाई की तारीख तय की थी. यह भी पढ़े-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा- दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर सदन में होली के बाद होगी चर्चा

ANI का ट्वीट-

वही सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोपों पर हर्ष मंदर से भी जवाब मांगा है.मंदर के कथित भड़काऊ भाषण की पूरी जानकारी जानकारी केंद्र सरकार ने सीजेआई एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ को दी है.