नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) विरोधी व समर्थक समूहों के बीच में हुई झड़पों के बाद दिल्ली के पूर्वी भाग में आगजनी की वजह से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने पिंक लाइन पर आंशिक रूप से सेवाएं रोक दी हैं. डीएमआरसी ने सोमवार दोपहर बाद किए गए एक ट्वीट में कहा, "जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी इन्क्लेव व शिव विहार के प्रवेश व निकास द्वार बंद हैं."
डीएमआरसी ने ट्वीट में कहा, "ट्रेनें वेलकम मेट्रो स्टेशन पर टर्मिनेट होंगी. इस खंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों को सुरक्षा अपडेट को लेकर सूचित किया गया है. यह भी पढ़े: CAA: दिल्ली में फिर भड़की हिंसा, पुलिस हेड कॉन्स्टेबल की मौत, सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री और LG से लगाई गुहार- हालात तनावपूर्ण
. इस मार्ग पर मेट्रो सेवाओं के समाप्त करने के संदर्भ में घोषणाएं की गई हैं. यह मार्ग पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार से शुरू होता है और शिव विहार इलाके में समाप्त होता है। इन दोनों स्टेशनों के बीच 9 अन्य स्टेशन हैं.