नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद अब हालात बेहतर हो रहे हैं. हालांकि इस घटना को लेकर बयानबाजी जारी है. नागरिकता कानून के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया था. जिसके चलते अब तक 32 लोगों की मौत हो गई है. लेकिन अच्छी बात यह है कि अब हालात काबू में हैं. इसी बीच दिल्ली के दंगों और हिंसा को लेकर अमेरिकी संस्था और कुछ नेताओं द्वारा की गई बयानबाजी पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आयी है. मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा है कि देश की एजेंसियां हालात को सामान्य करने पर काम कर रही हैं.
लगातार हो रही बयानबाजी पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरकार अपील करती हैं कि इस नाजुक मौके पर किसी भी तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान देने से परहेज करना चाहिए. बयान में आगे कहा कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की तरफ से भी सार्वजनिक तौर पर शांति और भाईचारे को कायम रखने की अपील की जा चुकी है. यह भी पढ़े-दिल्ली हिंसा: अब तक 30 लोगों की मौत, हाईकोर्ट में आज सुनवाई; भड़काऊ बयानों पर पुलिस देगी जवाब
ANI का ट्वीट-
MEA: Law enforcement agencies are working to prevent violence & ensure restoration of normalcy. Senior Govt representatives have been involved in process. PM has publically appealed for peace&brotherhood. We would urge that irresponsible comments are not made at this time. (2/2) https://t.co/2jpnR0N2mW
— ANI (@ANI) February 27, 2020
गौरतलब है कि बुधवार को यूएससीआईआरएफ के अध्यक्ष टोनी पर्किंस ने एक बयान में कहा था कि हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि वह भीड़ हिंसा का शिकार बने मुसलमानों और अन्य समूहों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सटीक प्रयास करे.