दिल्ली हिंसा पर USCIRF के बयान पर भारत ने दिया जवाब, कहा- उनकी जानकारी गलत, शांति के लिए पीएम खुद कर चुके हैं अपील
दिल्ली हिंसा (Photo Credits: IANS)

नई दिल्‍ली. राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद अब हालात बेहतर हो रहे हैं. हालांकि इस घटना को लेकर बयानबाजी जारी है. नागरिकता कानून के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया था. जिसके चलते अब तक 32 लोगों की मौत हो गई है. लेकिन अच्छी बात यह है कि अब हालात काबू में हैं. इसी बीच दिल्‍ली के दंगों और हिंसा को लेकर अमेरिकी संस्‍था और कुछ नेताओं द्वारा की गई बयानबाजी पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आयी है. मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा है कि देश की एजेंसियां हालात को सामान्‍य करने पर काम कर रही हैं.

लगातार हो रही बयानबाजी पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरकार अपील करती हैं कि इस नाजुक मौके पर किसी भी तरह के गैर-जिम्‍मेदाराना बयान देने से परहेज करना चाहिए. बयान में आगे कहा कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की तरफ से भी सार्वजनिक तौर पर शांति और भाईचारे को कायम रखने की अपील की जा चुकी है. यह भी पढ़े-दिल्ली हिंसा: अब तक 30 लोगों की मौत, हाईकोर्ट में आज सुनवाई; भड़काऊ बयानों पर पुलिस देगी जवाब

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि बुधवार को यूएससीआईआरएफ के अध्यक्ष टोनी पर्किंस ने एक बयान में कहा था कि हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि वह भीड़ हिंसा का शिकार बने मुसलमानों और अन्य समूहों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सटीक प्रयास करे.