Delhi Violence: दिल्ली दंगों की चार्जशीट में सीताराम येचुरी और योगेंद्र यादव सहित कई नेताओं के नाम आने को लेकर पुलिस की सफाई

दिल्ली हिंसा मामले में सीताराम येचुरी, योगेंद्र यादव, अर्थशास्त्री जयती घोष का नाम सप्लीमेंट्री चार्जशीट शामिल करने की खबर शनिवार को सामने आई. जिसके बाद राजनीतिक घमासान शुरू हो गया. सीताराम येचुरी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला तो आज पुरे मामले में दिल्ली पुलिस का बयान सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि जाफराबाद दंगों से जुड़े केस में सप्लीमेंट्री चार्जशीट में इन लोगों का नाम आना चिंताजनक है.

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नेता सीताराम येचुरी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 13 सितंबर. दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) मामले में सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury), योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav), अर्थशास्त्री जयती घोष का नाम सप्लीमेंट्री चार्जशीट शामिल करने की खबर शनिवार को सामने आई. जिसके बाद राजनीतिक घमासान शुरू हो गया. सीताराम येचुरी ने बीजेपी सरकार (BJP Government) पर हमला बोला तो आज पुरे मामले में दिल्ली पुलिस का बयान सामने आया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा कि जाफराबाद दंगों से जुड़े केस में सप्लीमेंट्री चार्जशीट में इन लोगों का नाम आना चिंताजनक है. इसे नाम नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शन (Anti CAA Protest) के दौरान एक आरोपी के डिस्कलोजर में इन नामों का जिक्र है.

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आगे कहा कि आरोपी द्वारा दिए गए बयान के आधार पर यह दर्ज किया गया है.इसलिए किसी शख्स को सिर्फ डिस्क्लोजर स्टेटमेंट का आधार बनाकर आरोपी नहीं कहा जा सकता है. यह भी पढ़ें-Delhi Violence: दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन ने दंगे कराने का जुर्म कबूला- मीडिया रिपोर्ट

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले सीताराम येचुरी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि दिल्ली पुलिस भाजपा की केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय के नीचे काम करती है. उसकी ये अवैध और ग़ैर-क़ानूनी हरकतें भाजपा के शीर्ष राजनीतिक नेत्रत्व के चरित्र को दर्शाती हैं. वो विपक्ष के सवालों और शांतिपूर्ण प्रदर्शन से डरते हैं, और सत्ता का दुरुपयोग कर हमें रोकना चाहते हैं.

Share Now

\