दिल्ली हिंसा: अब तक 30 लोगों की मौत, हाईकोर्ट में आज सुनवाई; भड़काऊ बयानों पर पुलिस देगी जवाब
नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में जारी प्रदर्शन ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया था. जिसके बाद राजधानी के कई हिस्सों में हिंसा हुई थी. दिल्ली में हिंसा के चलते 28 लोगों की अब तक मौत हो गयी है. वही दिल्ली हाईकोर्ट में आज दोपहर सुनवाई होनी है. भड़काऊ भाषण मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करने से जुड़ी याचिका पर दिल्ली पुलिस को कोर्ट में जवाब देना है
नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर दिल्ली में जारी प्रदर्शन ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया था. जिसके बाद राजधानी के कई हिस्सों में हिंसा हुई थी. दिल्ली में हिंसा के चलते 30 लोगों की अब तक मौत हो गयी है. वही दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में आज दोपहर सुनवाई होनी है. भड़काऊ भाषण मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करने से जुड़ी याचिका पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को कोर्ट में जवाब देना है. इसके साथ ही दिल्ली हिंसा की सुनवाई करने वाले जज का बुधवार को तबादला हो गया है. इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डीएन पटेल (Delhi High Court Chief Justice D.N. Patel) की अगुवाई वाली बेंच अब करेगी.
बता दें कि दिल्ली के उप-राज्यपाल ने बुधवार को दिल्ली पुलिस में बड़ा फेर-बदल करते हुए पांच आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है उसमें शखधर मिश्रा, मंदीप सिंह, प्रमोद कुमार मिश्रा, संजय भाटिया और राजीव रंजन शामिल हैं. यह भी पढ़े-दिल्ली हिंसा: 48 घंटे के उपद्रव के बाद हालात में थोड़ा सुधार, मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हुई- एक्शन में दिखी पुलिस
ANI का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में हालात काबू करने की जिम्मेदारी देश के एनएसए अजीत डोभाल को दी गई है. इसी के चलते अजीत डोभाल ने बुधवार को कई हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने आम जनता से बातचीत भी की थी. इस पुरे मामले की रिपोर्ट अजीत डोभाल ने गृहमंत्री अमित शाह को दे दी है.
ज्ञात हो कि दिल्ली हिंसा की सुनवाई करने वाले हाईकोर्ट के जज का ट्रांसफर किया गया है. जस्टिस एस. मुरलीधर को दिल्ली हाई कोर्ट से अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट भेज दिया गया है.