नई दिल्ली: पिछले दो दिनों से हिंसा की आग में झुलस रही नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए है. लेकिन अब धीरे-धीरे हालत में सुधार हो रहा है. दो दिन की सांप्रदायिक हिंसा में 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए है. हालांकि बुधवार को अधिकतर जगहों पर शांति रही लेकिन कुछ स्थानों पर दुकानों में आग लगाने की खबर जरुर मिली है. इस बीच दिल्ली पुलिस भी एक्शन में आ गई है. दिल्ली हिंसा मामले में अब तक 18 केस दर्ज कर 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने आज पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाते हुए फटकार लगाई और तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए. पुलिस और अर्धसैनिक बालों ने हिंसाग्रस्त इलाकों में फ्लैग मार्च किया और भड़की हिंसा पर लगाम लगाने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी. दिल्ली हिंसा: एक्शन में NSA अजित डोभाल, हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा कर गृहमंत्री अमित शाह को दी ग्राउंड रिपोर्ट
जबकि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के विभिन्न भागों में उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘दिल्ली के विभिन्न भागों में उत्पन्न स्थिति की विस्तार से समीक्षा की. पुलिस और अन्य एजेंसियां शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए स्थिरता से कार्य कर रही हैं. शांति और सौहार्द हमारे चरित्र के केन्द्र में हैं. मैं दिल्ली की अपनी बहनों और भाईयों से अपील करता हूं कि वे शांति और भाईचारा बनाए रखें। यह जरूरी है कि शांति और सामान्य स्थिति जल्द-से-जल्द बहाल हो.’
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में स्थिति नियंत्रित करने का काम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को दिया गया है. इसके तहत डोभाल ने आज कई हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया और लोगो से हालचाल जाने. साथ ही इसकी पूरी डिटेल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दी. और साथ ही दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ बैठके की.
पूरे दिन नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के अधिकतर इलाके में दुकानें और स्कूल बंद रहे. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस ने ऐलान किया कि किसी को भी अपने घर से नहीं निकलना चाहिए. जीटीबी अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज विभिन्न तरीके से घायल हुए हैं । इनमें बंदूक की गोली, पथराव तथा अन्य हथियारों से हमला शामिल है.
गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का समर्थन करने वाले और विरोध करने वाले समूहों के बीच संघर्ष ने साम्प्रदायिक रंग ले लिया था. उपद्रवियों ने कई घरों, दुकानों तथा वाहनों में आग लगा दी और एक-दूसरे पर पथराव किया.