Delhi Unlock: दिल्ली में अनलॉक के तहत मेट्रो शुरू, खुले बाजार- मॉल, सीएम केजरीवाल ने कहा- लापरवाही न करें
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार करने की सोमवार को अपील की. उन्होंने कहा, "मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और हाथ धोते रहें, बिल्कुल ढिलाई नहीं करनी."
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना संकट (COVID-19) कुछ हदतक कम होने के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दिल्ली में सोमवार से कई पाबंदियों में छूट मिल रही है. सोमवार से शहर में ऑड-ईवन के आधार पर बाजार और मॉल्स खुल सकेंगे. इसके साथ ही मेट्रो भी 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू हो सकेगी. हालांकि कोरोना संकट अभी भी बरकरार है ऐसे में अनलॉक में कुछ ही छूट दी गई है. अभी भी कई पाबंदियां लगाई गई है. दिल्ली सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों में परिस्थितियों के हिसाब से छूट को बढ़ाया जा सकता है. Haryana Extends Lockdown: ढील के साथ हरियाणा में लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ा, जानें- क्या खुला और क्या बंद.
इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार करने की सोमवार को अपील की. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, "आज से दिल्ली में कई गतिविधियां फिर से शुरू हो रही हैं. पर कोरोना से बचाव के सभी एहतियात पूरी तरह से बरतें - मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और हाथ धोते रहें, बिल्कुल ढिलाई नहीं करनी."
सीएम केजरीवाल का ट्वीट:
मुख्यमंत्री ने कहा, "कोरोना संक्रमण से बच कर भी रहना है और अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर भी लाना है." सीएम लगातार लोगों से कोरोना नियमों के पालन की अपील कर रहे हैं.
वहीं सोमवार से दिल्ली मेट्रो का परिचालन भी बहाल हो गया. मेट्रो की सेवा करीब तीन हफ्ते के अंतराल के बाद बहाल की गई है. अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो में उसकी क्षमता के 50 फीसदी यात्री ही बैठ सकेंगे तथा खड़े रहकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी.
डीएमआरसी के एक अधिकारी ने रविवार को कहा था, "मेट्रो की विभिन्न लाइनों पर केवल आधी ट्रेनों का ही संचालन किया जाएगा और हर पांच से 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो मिला करेगी."
बता दें कि कोरोना संकट के चलते मॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क अभी भी बंद हैं. रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर पाबंदी रहेगी, सिर्फ होम डिलीवरी की इजाजत दी गई है. साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे. स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स बंद रहेंगे.