नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण (COVID-19) के मामलों में लगातार कमी आ रही है. कोरोना संक्रमण से मिली राहत के बाद केजरीवाल सरकार लॉकडाउन में भी राहत दे रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए धीरे-धीरे एक्टिविटी शुरू की जा रही है. इस बार अनलॉक-3 के तहत दिल्ली में कई पाबंदियों में ढील दी जा रही है. हालांकि, केजरीवाल ने ये भी कहा कि अगर कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो फिर पाबंदियां दोबारा लगा दी जाएंगी. कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना प्रबल है, युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहे हैं: केजरीवाल.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कल सुबह 5 बजे के बाद से कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों की अनुमति है.' सीएम ने कहा, निजी दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे. बाजार, मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स में सारी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकती हैं. दिल्ली में सोमवार से रेस्टोरेंट भी 50 फीससी बैठने की क्षमता पर काम करेंगे.
अनलॉक दिल्ली:
After 5 am tomorrow, all activities will be allowed except some activities that will be prohibited and some activities that will be done in a restricted manner. A detailed order will be issued: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/BLZS7Yly7D
— ANI (@ANI) June 13, 2021
सीएम ने कहा, साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी जा रही है लेकिन एक दिन में एक जोन में एक ही साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी जाएगी. शादियां 20 लोगों के साथ घर या कोर्ट में ही हो सकती हैं. धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं लेकिन श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी.
50 फीसदी क्षमता के साथ दिल्ली मेट्रो और बसों को अनुमति है. ऑटो, ई-रिक्शा या टैक्सियों में 2 से अधिक यात्री यात्रा नहीं कर सकते हैं.
इन चीजों पर पाबंदी लागू
दिल्ली में स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक सभाएं, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, सिनेमा, थियेटर, एंटरटेनमेंट पार्क, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, स्पा, जिम, पब्लिक पार्क और गार्डन फिलहाल पूरी तरह बंद रहेंगे.