Yogesh Tyagi Suspended: दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर योगेश त्यागी निलंबित, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किए निलंबन आदेश पर हस्ताक्षर
योगेश त्यागी (Photo credits: Wikimedia Commons)

Yogesh Tyagi Suspended: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के कुलपति (Vice Chancellor) योगेश त्यागी (Yogesh Tyagi) को निलंबित कर दिया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने उनके निलंबन आदेश (Suspension Order) पर हस्ताक्षर किए हैं. बता दें कि दो नियुक्तियों को लेकर चल रहे विवाद के बीच को योगेश त्यागी को निलंबित किया गया है. पिछले हफ्ते शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रपति से विश्वविद्यालय में दो नियुक्तियों पर विवाद के बाद त्यागी के खिलाफ जांच की अनुमति देने के लिए कहा था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार की रात को ही कुलपति के खिलाफ जांच की अनुमति दे दी है. यह भी पढ़ें: DU First Cut Off List 2020-21: दिल्ली विश्वविद्यालय का कट-ऑफ 100 फीसदी तक पहुंचा, अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए जारी की पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी

आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली विश्वविद्यालय के विजिटर के रूप में अपनी क्षमता को देखते हुए कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ कर्तव्यों के निष्कासन के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं. यह भी पढ़ें: Delhi University Entrance Exam 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए 500 वोलंटियर किए जाएंगे तैनात

देखें ट्वीट-

गौरतलब है पिछले हफ्ते दिल्ली यूनिवर्सिटी में दो नियुक्तियों को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रपति से वाइस चांसलर के खिलाफ जांच की इजाजत देने को का था, जिसके बाद मंगलवार रात राष्ट्रपति ने वाइस चांसलर के खिलाफ जांच की इजाजत दे दी थी. बहरहाल, जांच पूरी होने तक त्यागी निलंबित रहेंगे और प्रोफेसर पीसी जोशी विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार संभालेंगे.