दिल्ली विश्वविद्यालय संघ ने हटाई वी.डी. सावरकर, भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस की आवक्ष प्रतिमाएं

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व वाले दिल्ली विश्वविद्यालय संघ ने वी.डी. सावरकर, भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस की आवक्ष प्रतिमाएं परिसर से हटा दी हैं. शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात इन्हें हटाया गया. विश्वविद्यालय की ओर से इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.

दिल्ली विश्वविद्यालय (Photo Credits : IANS)

नई दिल्ली :  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) के नेतृत्व वाले दिल्ली विश्वविद्यालय संघ (Delhi University Association) ने वी.डी. सावरकर, भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस की आवक्ष प्रतिमाएं परिसर से हटा दी हैं. छात्र संगठन ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी.

एबीवीपी ने हालांकि दावा किया कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने उन्हें आश्वासन दिया है कि डूसू चुनाव के बाद प्रक्रिया का पालन करते हुए आवक्ष प्रतिमाएं पुन: स्थापित की जाएंगी. डूसू अध्यक्ष शक्ति सिंह ने विश्वविद्यालय प्राधिकारियों से अनुमति लिए बिना ये तीनों आवक्ष प्रतिमाएं 20 अगस्त को लगवाई थीं.

शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात इन्हें हटाया गया.

यह भी पढ़ें : दिल्ली विश्वविद्यालय में विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा को लेकर विरोध प्रदर्शन, कुछ छात्रों को किया गया गिरफ्तार

आरएसएस संबद्ध संगठन ने एक बयान में कहा, ‘‘ एबीवीपी नेतृत्व वाले डूसू ने वीर सावरकर, भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस की आवक्ष प्रतिमाएं डीयू प्रशासन से अनुमति मिलने तक के लिए हटा दी हैं. परिसर ने इन प्रतिमाओं को सुरक्षित स्थान पर रखा है.’’

उसने दावा किया कि एबीवीपी ने डूसू पदाधिकारियों से प्रक्रिया का पालन करते हुए उन्हें स्थापित करने को कहा था. विश्वविद्यालय की ओर से इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.

Share Now

\