Murder in Zafarabad: दो नाबालिगों 26 के युवक की गोलीमार के कर दी हत्या, बोले हमे करता था परेशान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली:- उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक दुकानदार की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया. इस हत्या के आरोप में पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया है. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद से ही दोनों नाबालिग अपराधी फरार थे. पुलिस ने जब उन्हें हिरासत में लिया और उनसे हत्या की वजह पूछी तो उन्होंने जो वजह बताई उसे सुनकर सभी दंग रह गए. दोनों लड़कों ने बताया कि करीब छह महीने पहले मृतक अफज़ाल का दोनों नाबालिगों से झगड़ा हुआ था. लेकिन इस झगड़े के परिवार के बड़े लोगों ने मिलकर सुलझा लिया. झगड़े के काफी समय बाद तक जब भी इन दोनो कहीं देखता तो उनपर तंज कसा करता था. दोनों पर सबके सामने ताने मारा करता था.

अफज़ाल इस इस आदत से दोनों नाबालिग लड़कों ने उसे सबक सिखाने का फैसला किया. दोनों हत्या की साजिश रच दी. इस हत्या के दोनों ने तमंचा भी ले लिया. इस दौरान उन्हें पिछले शनिवार रात को मौका मिल गया. दोनों ने जाफराबाद के चौहान बांगर की एक गली में अफज़ाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों वहां से भाग निकले. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली पुलिस के 2 हेड कांस्टेबल को घूस लेते किया गिरफ्तार.

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस ने मामलें की जांच शुरू और आसपास के सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया. इस दौरान एक में दोनों नजर आ गए है. जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी. इस दौरान दोनों को जाफराबाद मेट्रो स्टेशन से पकड़ लिया गया. पुलिस ने बताया कि उसने दोनों के पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस जब्त किए हैं.