Delhi: राजधानी में गाड़ियों की मैक्सिमम स्पीड लिमिट फिक्स, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की नई लिस्ट
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) द्वारा एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें अलग-अलग रोड का नाम दिया गया है और वहां कौन-सा वाहन किस स्पीड से चल सकता है, उसकी जानकारी दी गई है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) की सड़कों पर गाड़ी चलाने वालों के लिए यह खबर काम की है. दिल्ली में अब वाहन चलाने की स्पीड लिमिट में बदलाव कर दिया गया है. दोपहिया वाहन हो या फिर कार-ट्रक, अलग-अलग वाहनों के लिए स्पीड लिमिट तय कर दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) द्वारा एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें अलग-अलग रोड का नाम दिया गया है और वहां कौन-सा वाहन किस स्पीड से चल सकता है, उसकी जानकारी दी गई है. इस स्पीड लिमिट का उल्लघंन करने वाले को भारी जुर्माना भरना होगा. Drug Trafficking: नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, ट्रामाडोल की 42,000 गोलियां जब्त.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है कि मोटर व्हीकल की अधिकतम स्पीड लिमिट में बदलाव किया गया है. नीचे आप स्पीड लिमिट की पूरी डिटेल्स पढ़ सकते हैं.
यहां देखें लिस्ट
ज्यादातर सड़कों पर कार के लिए स्पीड लिमिट 60-70km/hr तय की है. वहीं दो पहिया वाहनों की अधिकतम स्पीड लिमिट 50-60km/hr तय की गई है. बस ,टेम्पो और अन्य तीन पहिया वाहनों के लिए 40km/hr की अधिकतम स्पीड लिमिट तय की गई है. DND पर कार के लिए स्पीड लिमिट 70km/hr और दो पहिया वाहनों के लिए 60km/hr तय की गई है.
बारपुला फ्लाइओवर पर कार और बाइक दोनों के लिए स्पीड लिमिट 60km/hr तय की गई है. दिल्ली से नोएडा टोल रोड पर कार के लिए स्पीड लिमिट 70km/hr और दोपहिया वाहनों के लिए 60km/hr तय की गई है. एयरपोर्ट वाली रोड पर कार और बाइक दोनों के लिए स्पीड लिमिट 60km/hr तय की गई है.
रिंग रोड -आज़ादपुर से चांदनी चौक वाया मॉडल टाउन कार और बाइक दोनों की स्पीड लिमिट 50km/hr तय की गई है. सभी आवासीय और कमर्शियल मार्केट के अंदर की सड़कों पर कार और बाइक की अधिकतम स्पीड लिमिट 30km/hr तय की गई है.