नयी दिल्ली, 8 जून : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने यहां कश्मीरी गेट इलाके से ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड (Tramadol Hydrochloride) की 42,000 गोलियां जब्त करके नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ट्रामाडोल को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत नशीले पदार्थ के रूप में वर्गीकृत किया गया है और इसका उपयोग दर्द निवारक के रूप में किया जाता है. पुलिस ने बताया कि दो जून की रात को कश्मीरी गेट पर वाहनों की जांच कर रही एक पुलिस टीम को एक खड़ी कार पर संदेह हुआ. यह भी पढ़े : COVID-19: नोएडा में कोरोना वायरस के इलाजरत मरीजों की संख्या 400, तो गाजियाबाद में 480
कार को खड़ा किए जाने का कारण पूछे जाने पर उसमें बैठे तीन लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार की तलाशी लेने पर उसमें से ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड के 74 डिब्बे मिले.