नई दिल्ली:- गणतंत्र दिवस (Republic Day) देश में हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है. 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान को मान्यता मिली थी. इस दिन को देश विशेष तौर पर मनाता है. इस दिन दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) आयोजित होती है. इस दौरान भारत अपनी सामरिक शक्तियों के साथ देश की राज्यों की झांकी और सेना के जवानों के ताकत को दिखाता है. 26 जनवरी को होने वाली यह परेड आठ किमी की होती है और इसकी शुरुआत रायसीना हिल से होती है. उसके बाद राजपथ, इंडिया गेट से होते हुए ये लाल किला पर समाप्त होती है. अब 26 जनवरी को महज कुछ दिन ही शेष है ऐसे में . 23 जनवरी को फुल रिहर्सल परेड है. इस दरम्यान दिल्ली के कई रास्ते और मेट्रो स्टेशन बंद रहंगे.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त नरेंद्र सिंह बुंदेला के मुताबिक, 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड के दौरान केंद्रीय सचिवालय सहित दो मेट्रो स्टेशन सुबह से दोपहर तक बंद रहेंगे. दिल्ली में बाहर से आने वाली बसों का प्रवेश सुबह नौ बजे से दोपहर में परेड पूरी होने तक प्रतिबंधित रहेगा. अन्य राज्यों से दिल्ली आने वाली बसों को वजीराबाद, धौलाकुआं आदि स्थानों पर ही रोक दिया जाएगा.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 22, 2020
दिल्ली में 25 जनवरी शाम 6 बजे से बंद हो जाएंगे रास्ते
जबकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन है. दोनों ही दिन नई दिल्ली जिला और उसके आसपास के जिलों की सीमाओं पर ही यातायात को नियंत्रित कर दिया जाएगा. 26 जनवरी की परेड के लिए नई दिल्ली जिले के कई मुख्य मार्गो पर यातायात 25 जनवरी को शाम 6 बजे से ही बंद कर दिया जाएगा. परेड मार्ग के बीच में आने वाले चार मेट्रो स्टेशन 26 जनवरी परेड के दिन सुबह पांच बजे से ही बंद रहेंगे. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा और यातायात के कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि परेड और रिहर्सल परेड के दौरान कहीं कोई चूक न होने पाए. दिल्लीवासियों को दोनों ही दिन यातायात संबंधी परेशानी से न जूझना पड़े, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. ( आईएनएस इनपुट )