Delhi Traffic Alert: पिछले 12 दिनों से राजधानी की सड़कों पर डटे हुए हैं अन्नदाता किसान, घर से निकलने से पहले जान लें कौन से मार्ग हैं बंद

आंदोलन के चलते 12 दिन से अन्नदाता किसान राजधानी की सड़कों पर डटे हुए हैं. किसानों के विरोध के कारण कई मार्गों को बंद कर दिया गया है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने जनता को ट्विटर पर उन मार्गों के बारे में सूचित किया है जो आंदोलन के कारण बंद हैं.

किसान आंदोलन जारी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. आंदोलनकारी किसान सिंघु बॉर्डर (हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर) पर किसान डेरा डाले हुए हैं. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 12 वें दिन में प्रवेश कर गया. किसानों की मांग पर सरकार लगातार उनसे बातचीत कर रही है और आंदोलन खत्म करने के लिए अपील कर रही है. सरकार बीच का रास्ता निकालने की कोशिश मे है, वहीं किसान नेता तीनों कृषि कानूनों की वापसी चाहते हैं. किसानों और सरकार के बीच शनिवार को पांचवें दौर की बातचीत बेनतीजा रही है.

आंदोलन के चलते 12 दिन से अन्नदाता किसान राजधानी की सड़कों पर डटे हुए हैं. किसानों के विरोध के कारण कई मार्गों को बंद कर दिया गया है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने जनता को ट्विटर पर उन मार्गों के बारे में सूचित किया है जो आंदोलन के कारण बंद हैं. Farmers Protest: 'भारत बंद' के समर्थन में 8 दिसंबर को बंद रहेंगे हरियाणा के सभी पेट्रोल पंप.

Share Now

\