PM Modi Swearing Ceremony: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में सुरक्षा चाक चौबंद, ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी, 1100 कर्मचारी रहेंगे तैनात- VIDEO

लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है. शपथ ग्रहण समारोह कोदिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहने के साथ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कल के लिए एडवाइजरी जारी की है.

(Photo Credits ANI)

PM Modi Swearing Ceremony:  लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है. शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में शाम 7:15 बजे होगा. प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर जहां तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी कमर कमर कस ली. सपथ ग्रहण समारोह के दौरान लोगों को ट्रैफिक से परेशान ना होना पड़े दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को एडवाइजरी जारी की है.

प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था पर  डीसीपी ट्रैफिक नई दिल्ली रेंज प्रशांत गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि "कल के समारोह के लिए दिल्ली  ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बहुत ही व्यापक इंतजाम किए हैं.  दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से  1100 कर्मचारियों की तैनाती की गई है. वहीं आगे प्रशांत गौतम ने बताया कि सभी लोगों को कल के कार्यक्रम के लिए संक्षिप्त जानकारी दे दी गई है. लोगों के लिए  दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि आम जनता को कल आवाजाही में कोई समस्या न हो. यह भी पढ़े: PM Modi New Cabinet: इस बार मोदी सरकार में कौन-कौन बनेगा मंत्री? संभावित लिस्ट में शाह, राजनाथ, गडकरी समेत 40 दिग्गज नेताओं के नाम शामिल

ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी:

सुरक्षा को लेकर दिल्ली में दो दिन नो फ्लाइंग जोन घोषित: 

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक चौबंद किया गया है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने एक आदेश जारी करते हुए दिल्ली को 9 और 10 जून को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है. पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने अपने आदेश में कहा कि सीआरपीसी की धारा 144 द्वारा उन्हें प्राप्त शक्ति का प्रयोग करते हुए शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दिल्ली के हवाई क्षेत्र में 9 व 10 जून को उड़ान निषेध किया गया है. इसका उल्लंघन करना भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध होगा.

Share Now

\