PM Modi New Cabinet: लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत के बाद पीएम मोदी रविवार को तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण से पहले संभावित मंत्रियों की एक लिस्ट सामने आई है. जिस लिस्ट में पिछली सरकार में मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मनसुख एल. मांडविया और अनुराग ठाकरे को एक बार फिर से जगह मिल रही है. स्मृति ईरानी के बारे में भी खबर है कि उन्हें अमेठी से भले ही हार का मुंह देखना पड़ा है. लेकिन संभावित चेहरों में स्मृति ईरानी का भी नाम शामिल है.
संभावित चेहरों में मोदी कैबिनेट में नए मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कोमोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट में जगहमिलेगी. हालांकि खबर है कि हो सकता हैं कि बीजेपी जेपी नड्डा को मोदी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी देकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल के बारे में भी खबर है कि मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है. यह भी पढ़े: ‘INDIA’ गठबंधन को नहीं मिला नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता, कांग्रेस ने कहा- निमंत्रण मिला तो सोचेंगे
देखें वीडियो:
मोदी कैबिनेट की नई टीम तैयार हो रही है, संभावित मंत्रियों की लिस्ट भी सामने आ रही है। BJP के संभावित मंत्रियों की लिस्ट सामने आ गई है। @YatendraMedia#NDA #PMModi #PMOath #Modi3rdTerm #Modi3_0 #ModiAgain #BJP @AnkitaOmDubey pic.twitter.com/GiybFXGfOt
— News18 India (@News18India) June 8, 2024
मोदी कैबिनेट बिहार से जेडीयू, आन्ध्र प्रदेश से टीडीपी, महाराष्ट्र से शिंदे गुट, अजित पवार गुट समेत एनडीए में शामिल पार्टियों के नेताओं के नाम भी शामिल हैं. जिन्हें मोदी कैबिनेट में जगह मिलने वाली है. हालांकि मोदी कैबिनेट में एनडीए में शामिल पार्टियों को कितने मंत्री बनाए जायेंगे. अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन मोदी कैबिनेट में बिहार से जेडीयू और आन्ध्र प्रदेश से टीडीपी दोनों पार्टी के नेताओं को मोदी कैबिनेट में बड़े पोस्ट मिलने वाले हैं. क्योंकि इन दोनों पार्टियों के समर्थन से मोदी की तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने जा रही है.
मंत्री बनाने वाले नेताओं को कल सुबह जायेगा फोन:
सूत्रों के हवाले से खबर है कि शाम को जहां तीसरी बार पीएम मोदी तीसरी बार मंत्री पद का शपथ लेंगे. वहीं मंत्री बनने वाले कुछ नेताओं को कल सुबह दस बजे उन्हें फोन जायेगा. जिसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि कल पीएम मोदी के साथ कौन मंत्री पद का शपथ ले रहे हैं.