Delhi's Highest Temperature: दिल्ली में टूटे गर्मी के सारे रिकॉर्ड, राजधानी में तापमान 52 डिग्री सेल्सियस के पार
राजधानी दिल्ली इन दिनों भट्टी की तरह तप रही है. रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के साथ ही राजधानी का तापमान बुधवार को 52 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. राजधानी दिल्ली में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो अब तक का सबसे अधिक तापमान है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली इन दिनों भट्टी की तरह तप रही है. रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के साथ ही राजधानी का तापमान बुधवार को 52 डिग्री सेल्सियस (Delhi's Highest Temperature) के पार चला गया. राजधानी दिल्ली में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो अब तक का सबसे अधिक तापमान है. बता दें कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य इन दिनों सीवियर हीटवेव की चपेट में हैं. आसमान से आग बरस रही है जिसके आगे AC, कूलर, पंखे सब फेल हो गए हैं. इतनी तेज गर्मी की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना भी बेहद मुश्किल हो गया है. Heatstroke Warning: घर के अंदर हीटस्ट्रोक की चपेट में आया शख्स, जानलेवा साबित हो सकती है ये गर्मी.
यह पहली बार है जब पारा 50 डिग्री के पार पहुंचा है. मुंगेशपुर में सबसे ज्यादा तापमान 52.3 डिग्री और नजफगढ़ में 48.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा जाफरपुर में 48 डिग्री, पूसा में 48.3 डिग्री, नरेला में 47.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में 31 मई को दिल्ली के मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं. आईएमडी के अनुसार, 31 मई और 1 जून को दिल्ली में हल्की बरसात होने की उम्मीद है. इस बरसात से अस्थाई मामूली राहत मिलने की संभावना है.
क्यों पड़ रही है दिल्ली में इतनी गर्मी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राजस्थान और हरियाणा से शुष्क और गर्म पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. ये हवाएं दिल्ली तक पहुंच रही है, जिससे राजधानी का तापमान लगातार बढ़ रहा है. इसके अलावा आईएमडी का कहना है कि साफ आसमान के कारण भी सतह तेजी से गर्म हो रही है.
दिल्ली के चारों तरफ जमीन ही जमीन है यानी इसके नजदीक न कोई पहाड़ है और न ही कोई समुद्र बल्कि इससे कुछ दूर रेगिस्तानी राज्य राजस्थान है, जहां गर्मी से रेत तपती रहती है और वहां से आ रही हवाएं दिल्ली के तापमान को बढ़ाने लगती हैं. मई जून में सूरज की गर्मी की वजह से रेगिस्तान गर्म हो जाता है. ह्यूमिडिटी खत्म हो जाती है. या बेहद कम रहती है. सूखा और उसके साथ हवा की दिशा दिल्ली सहित आसपास के राज्यों में गर्मी बढ़ा देती है
दिल्ली के बाहरी इलाके जैसे मुंगेशपुर, नरेला और नजफगढ़ राजस्थान या हरियाणा से आने वाली गर्म हवाओं की मार सबसे पहले झेलते हैं. इसलिए ये इलाके अधिक गर्म हैं.