J&K: दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट में बम की धमकी, सभी 177 यात्री सुरक्षित
Representational Image | PTI

श्रीनगर: दिल्ली से आ रही विस्तारा की उड़ान UK611 को निशाना बनाकर बम की धमकी वाली कॉल के बाद श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की. यह घटना तब सामने आई जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) श्रीनगर को एक सूचना 'धमकी भरी कॉल' मिली, जिसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने त्वरित एक्शन लिया.

जानकारी के मुताबिक फ्लाइट में 177 यात्री और एक शिशु सवार था. धमकी मिलने के बाद एयरलाइन और सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई की. फ्लाइट संख्या UK611 को लगभग 12:10 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतारा गया.

ऐसी धमकियों के लिए मानक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, विमान को लैंडिंग के तुरंत बाद आइसोलेशन बे में ले जाया गया. एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा, "सभी यात्रियों को आइसोलेशन बे में सुरक्षित रूप से उतार दिया गया. जांच के बाद धमकी को फर्जी पाया गया और विमान का सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया.'

एयरपोर्ट अथॉरिटीज, श्रीनगर ने बताया, 'एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने फोन पर पुष्टि की कि धमकी को गैर-विश्वसनीय माना गया और सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया.'