Sitaram Yechury Passes Away: दिल्ली से बड़ी खबर है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी का निधन हो गया है. वो एक्यूट रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन समेत दूसरी अन्य बीमारी से पीड़ित थे. इलाज के लिए 19 अगस्त को उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद से ही उनका दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन गुरुवार को उनकी तबियत बिगड़ने पर निधन हो गया.
चेन्नई में 12 अगस्त 1952 को जन्मे येचुरी अगस्त 2005 से 2017 तक लगातार दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे थे. वह अप्रैल 2015 से माकपा के महासचिव पद पर थे. इससे पहले 1992 से वह माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य और 1984 से माकपा की केंद्रीय समिति से सदस्य रहे थे. यह भी पढ़े: K Natwar Singh Passes Away: पूर्व विदेश मंत्री के नटवर सिंह का निधन, गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में ली आखिरी सांस
सीताराम येचुरी का निधन:
CPI(M) General Secretary Sitaram Yechury passes away due to pneumonia
Read @ANI Story | https://t.co/cTTfOvNHie#SitaramYechury #CPIM #AIIMS pic.twitter.com/Y1hu372zQQ
— ANI Digital (@ani_digital) September 12, 2024
1974 में की थी राजनीति की शुरुआत
सीताराम येचुरी ने 1974 में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़कर छात्र राजनीति की शुरुआत की थी. इसके कुछ दिन बाद वे सीपीआई एम के सदस्य बन गए. इमरजेंसी के दौरान येचुरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जेल में रहने के कुछ दिन बाद वे बाहर आये.
तेलुगु ब्राह्मण परिवार में 1952 में जन्म हुआ:
सीताराम येचुरी का जन्म 1952 में मद्रास (चेन्नई) में एक तेलुगु ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता सर्वेश्वर सोमयाजुला येचुरी आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में इंजीनियर थे. मां कल्पकम येचुरी सरकारी अधिकारी थीं. उन्होंने सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली से अर्थशास्त्र में बीए और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमए की डिग्री हासिल की. 1975 में सीताराम येचुरी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य बने थे.